ETV Bharat / sitara

स्वरा भास्कर बोलीं, फूल भी शेयर करूं तो लोग उसे मेरे मास्टरबेशन सीन से जोड़ देंगे

स्वरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में स्वरा ने लिखा है कि लोग उनके बारे में क्या-क्या सोचते हैं. स्वरा ने इस पोस्ट में एक अहम बात लिखी. उन्होंने कहा, अगर वह एक फूल की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करेंगी तो लोग इसे लाइक करने के बजाय उसे फूल को फिल्म वीरे दी वेडिंग के मास्टरबेशन सीन से जोड़कर देखने लगते हैं.'

स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर
author img

By

Published : Aug 22, 2021, 7:26 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वह उन एक्ट्रेसेज में शुमार हैं, जो सोशल मीडिया पर सिर्फ खूबसूरत तस्वीरें ही नहीं, बल्कि अपने विचार से सुर्खियां बंटोर लेती हैं. स्वरा कई बार राजनीतिक बयान के चलते भी घिर चुकी हैं. हाल ही में अफगानिस्तान पर बोलकर भी एक्ट्रेस बुरी फंस गई थीं. अब स्वरा ने सोशल मीडिया पर ऐसी बात कही है, जो उनके बारे में गलत सोचते हैं उनको सोचने पर मजबूर कर देगी.

स्वरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में स्वरा ने लिखा है कि लोग उनके बारे में क्या-क्या सोचते हैं. स्वरा ने इस पोस्ट में एक अहम बात लिखी. उन्होंने कहा, अगर वह एक फूल की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करेंगी तो लोग इसे लाइक करने के बजाय उसे फूल को फिल्म वीरे दी वेडिंग के मास्टरबेशन सीन से जोड़कर देखने लगते हैं.'

स्वरा ने आगे लिखा, सोशल मीडिया एक वर्चुअल पब्लिक प्लेस है, ठीक उसी तरह जिस तरह सड़क और रेस्टोरेंट होते हैं, सार्वजनिक स्थानों में जैसी सभ्यता और शिष्टाचार बनाए रखा जाता है, लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिलता, क्योंकि मैं एक फूल की फोटो भी तस्वीर शेयर करने से बचती हूं, वो इसलिए कि लोग इसे फिल्म में मेरे मास्टबेशन सीन से जोड़ देते हैं.

स्वरा ने आगे लिखा, 'यह बहुत ही भद्दा और साइबर यौन उत्पीड़न है, लेकिन मैं सोचती हूं कि इसके आगे झुकना बेकार है और ऑनलाइन ट्रॉलिंग मुझे सीमित नहीं कर सकती, क्योंकि हम वर्चुअल पब्लिक प्लेस को नफरत फैलाने के लिए नहीं छोड़ सकते हैं.'

स्वरा के अगर फिल्मी वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह फिल्म 'जहां चार यार' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में स्वरा भास्कर के अलावा शिखा तलसानिया, मेहर विज और पूजा चोपड़ा हैं. इन सभी एक्ट्रेसेज ने फिल्म 'जहां चार यार' की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है.

इस साल की शुरुआत में गोवा में फिल्म का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, लेकिन कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर इसे रोक दिया गया था.

ये भी पढ़ें : Happy Raksha Bandhan : इन 8 एक्ट्रेस का नहीं है कोई सगा भाई, जानिए किसे बांधती हैं राखी

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वह उन एक्ट्रेसेज में शुमार हैं, जो सोशल मीडिया पर सिर्फ खूबसूरत तस्वीरें ही नहीं, बल्कि अपने विचार से सुर्खियां बंटोर लेती हैं. स्वरा कई बार राजनीतिक बयान के चलते भी घिर चुकी हैं. हाल ही में अफगानिस्तान पर बोलकर भी एक्ट्रेस बुरी फंस गई थीं. अब स्वरा ने सोशल मीडिया पर ऐसी बात कही है, जो उनके बारे में गलत सोचते हैं उनको सोचने पर मजबूर कर देगी.

स्वरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में स्वरा ने लिखा है कि लोग उनके बारे में क्या-क्या सोचते हैं. स्वरा ने इस पोस्ट में एक अहम बात लिखी. उन्होंने कहा, अगर वह एक फूल की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करेंगी तो लोग इसे लाइक करने के बजाय उसे फूल को फिल्म वीरे दी वेडिंग के मास्टरबेशन सीन से जोड़कर देखने लगते हैं.'

स्वरा ने आगे लिखा, सोशल मीडिया एक वर्चुअल पब्लिक प्लेस है, ठीक उसी तरह जिस तरह सड़क और रेस्टोरेंट होते हैं, सार्वजनिक स्थानों में जैसी सभ्यता और शिष्टाचार बनाए रखा जाता है, लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिलता, क्योंकि मैं एक फूल की फोटो भी तस्वीर शेयर करने से बचती हूं, वो इसलिए कि लोग इसे फिल्म में मेरे मास्टबेशन सीन से जोड़ देते हैं.

स्वरा ने आगे लिखा, 'यह बहुत ही भद्दा और साइबर यौन उत्पीड़न है, लेकिन मैं सोचती हूं कि इसके आगे झुकना बेकार है और ऑनलाइन ट्रॉलिंग मुझे सीमित नहीं कर सकती, क्योंकि हम वर्चुअल पब्लिक प्लेस को नफरत फैलाने के लिए नहीं छोड़ सकते हैं.'

स्वरा के अगर फिल्मी वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह फिल्म 'जहां चार यार' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में स्वरा भास्कर के अलावा शिखा तलसानिया, मेहर विज और पूजा चोपड़ा हैं. इन सभी एक्ट्रेसेज ने फिल्म 'जहां चार यार' की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है.

इस साल की शुरुआत में गोवा में फिल्म का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, लेकिन कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर इसे रोक दिया गया था.

ये भी पढ़ें : Happy Raksha Bandhan : इन 8 एक्ट्रेस का नहीं है कोई सगा भाई, जानिए किसे बांधती हैं राखी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.