नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सोमवार को दिल्ली कूच का आह्वान किया था. इसके बाद नोएडा से दिल्ली में प्रवेश करने वाले बॉर्डर पर भारी सुरक्षा बल तैनात कर बैरिकेडिंग कर दी गई. इससे जाम की स्थिति पैदा हुई और लोग घंटों जाम से जूझते नजर आए. वहीं नोएडा प्राधिकरण और किसानों के बीच हुई वार्तालाप के बाद किसान वापस लौट गए और दिल्ली-नोएडा बॉर्डर खोल दिया गया. प्राधिकरण के अधिकारियों ने मांगों पर बातचीत के लिए एक हफ्ते का समय मांगा है.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा में किसान भूमि अधिग्रहण को लेकर उचित मुआवजे की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे थें. किसानों ने कहा था कि उनकी मांगें नहीं सुनी गईं, तो वे 2 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे. इसको लेकर दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए और नोएडा और दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया गया. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे महामाया पुल के पास भारी संख्या में इकट्ठा हुए किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़कर दिल्ली की तरफ जाने का भी प्रयास किया.
बैरिकेडिंग के चलते एक-एक करके वाहनों को दिल्ली में प्रवेश दिया जा रहा था, जिससे नोएडा से दिल्ली जाने वाली रास्ते पर करीब चार किलोमीटर लंबा जाम लग गया. इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कई नेताओं को नजर बंद किया गया है जिससे कि किसान दिल्ली की तरफ कूच न कर पाएं.
#WATCH नोएडा, यूपी: पुलिस ने नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल के पास से बैरिकेड हटा दिए, जिससे यातायात फिर से शुरू हो गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2024
विभिन्न किसान संगठनों के तहत किसान नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल के पास विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और उन्हें दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति… pic.twitter.com/VhNmGXg9aB
जाम में फंसे लोगों ने बयां किया दर्द: जाम में फंसे अश्विनी ने बताया कि वह परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा से दिल्ली स्थित अपने घर जा रहे थे. वह 1 घंटे तक जाम में फंसे रहे, इससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. उनके अलावा मनीराम नामक व्यक्ति ने बताया कि उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया है वह अस्पताल से घर जा रहे थे, लेकिन यहां आकर वह जाम में फंस गए. उधर अंकित चौधरी ने बताया कि वह दिल्ली जाने के लिए दोपहर 12:00 बजे परी चौक से निकले थे. जाम के चलते वह तीन घंटे में बॉर्डर पहुंचे.
यह भी पढ़ें- Farmers Protest Delhi: दिल्ली की सभी सीमाओं पर हजारों जवान तैनात, बैरिकेड्स तोड़ आगे बढ़े किसान
यह भी पढ़ें- Delhi की प्रदूषण में थोड़ा सुधार लेकिन ठंड के लिए करना होगा और इंतजार, जानें आज के मौसम का हाल