ETV Bharat / sitara

सुशांत के निधन पर आलिया और करण ने व्यक्त की संवेदनाएं, हो गए ट्रोल - आलिया और करण सोशल मीडिया पर ट्रेंड

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर करण जौहर और आलिया भट्ट ट्रेंड में आ गए हैं. दरअसल जब आलिया और करण ने सुशांत के निधन को लेकर संवेदना जताई तो सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ फैंस का गुस्सा फूट पड़ा. अब क्या हैं सोशल मीडिया यूजर्स के गुस्से की वजह? चलिए जानते हैं.

Karan Johar and Alia Bhatt Heavily Criticized
Karan Johar and Alia Bhatt Heavily Criticized
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 6:37 PM IST

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत की मौत की ख़बर सुनकर बॉलीवुड के सितारों ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. सलमान, शाहरुख़ से लेकर अनुष्का शर्मा तक ने सोशल मीडिया पर सुशांत की मौत पर दुख जताते हुए उन्हें याद किया. इसी के साथ आलिया भट्ट और करण जौहर ने भी एक्टर के निधन को लेकर संवेदना जताई. लेकिन सुशांत के फैंस को आलिया और करण के ये श्रद्धांजलि संदेश बिल्कुल भी पसंद नहीं आए, सोशल मीडिया पर आलिया और करण को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

दरअसल इन दोनों सेलेब्स ने कॉफ़ी विद करण के दौरान सुशांत सिंह का मज़ाक बनाया था. सोशल मीडिया यूज़र्स आलिया और करण के इस दोहरे रवैये की आलोचना कर रहे हैं.

फैंस का कहना है कि आलिया और करण ने सुशांत का मज़ाक उनके टीवी बैकग्रॉउंड की वजह से उड़ाया था. ट्विटर पर #Alia और #KaranJohar ट्रेंड कर रहे हैं.

इन हैशटैग के ज़रिए फैंस करण और आलिया पर सवाल उठा रहे हैं. इसके साथ ही सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड की नेपोटिज़्म पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

करण जौहर ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर शोक जताते हुए लिखा था, 'आपके साथ संपर्क में न रहने के लिए मैं दोषी हूं. मुझे लगता है कि आपको कुछ ऐसे लोगों की जरूरत थी जिनसे आप अपनी बातें शेयर कर पाते...लेकिन मैं इस बात को समझ नहीं पाया...यह गलती मैं दोबारा नहीं करूंगा...हम बहुत ही शोर-शराबे और उर्जा से भरे लेकिन एकाकीपन से भरे समय में रहते हैं. हमारे में से कुछ लोग इस सन्नाटे के आसानी से शिकार बन जाते हैं. हमें न सिर्फ रिश्ते बनाने की जरूरत है बल्कि इन्हें बनाए रखने की भी जरूरत है...आपकी प्यारी मुस्कान और आपका गले लगाना हमेशा याद आएंगे.'

  • This is heartbreaking....I have such strong memories of the times we have shared ...I can’t believe this ....Rest in peace my friend...when the shock subsides only the best memories will remain....💔 pic.twitter.com/H5XJtyL3FL

    — Karan Johar (@karanjohar) June 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

करण जौहर की इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर कई फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो गए और एक शख्स ने लिखा, 'करण, कॉफी विद करण के अगले सीजन से शायद आप एक्टर या एक्ट्रेसेस से दूसरे कलाकारों को सेक्स अपील और एक्टिंग स्किल्स के आधार पर रेटिंग दिलवाना बंद करेंगे. मैंने देखा है कि कई बार उनमें से कईयों ने सुशांत को सबसे नीचे रखा है जबकि वह टॉप पर आना डिजर्व करते थे. सोचिए नेशनल टेलीविजन पर वह यह देखकर कैसा महसूस करता होगा. मैं आपको उनके डिप्रेशन के लिए दोषी नहीं ठहरा रहा हूं. लेकिन बात सिर्फ इतनी सी है कि इस तरह किसी को भी महसूस नहीं करने देना चाहिए.'

वहीं आलिया भट्ट ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था,'मैं जबरदस्त सदमे में हूं. मेरे पास शब्द नहीं हैं. मैं पूरी तरह टूटी हुई हूं. आप हमें जल्दी छोड़कर चले गए. हम लोग आपको मिस करेंगे. मेरी संवेदनाएं आपके परिवार और दोस्तों के साथ हैं.'

  • I’m in a deep state of shock.
    No matter how much I think about it, I don’t have the words.
    I’m totally devastated.
    You've left us too soon.
    You will be missed by each and every one of us.
    My deepest condolences to Sushant's family, loved ones, and his fans. 🙏

    — Alia Bhatt (@aliaa08) June 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आलिया भट्ट के इस ट्वीट पर भी फैंस के खूब रिएक्शन आ रहे हैं. लोगों ने उन्हें एक पुराने वीडियो की याद दिलानी शुरू कर दी. ट्विटर पर 'कॉफ़ी विद करण' का एक एपिसोड वायरल हो रहा है. इसमें करण जौहर ने आलिया भट्ट से रैपिड फायर राउंड में तीन पुरुष कलाकारों को रेट करने के लिए कहा था - विकल्प थे सुशांत सिंह राजपूत, रणवीर सिंह और वरुण धवन. इसके जवाब में आलिया कहती हैं 'सुशांत सिंह राजपूत, कौन'. वायरल वीडियो के बाद फैंस करण जौहर को नेपोटिज्म का प्रमोटर कह रहे हैं.

  • Alia Bhatt and Karan Johar mocked Sushant SINGH rajput and now writing long essays. Kangana rightly called out the elites for their beautiful thoughts#Alia #KaranJohar

    — Karthik_ro45 (@McRajesha) June 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार सोमवार को उपनगरीय विले पार्ले स्थित पवन हंस शमशान घाट में किया गया. सभी ने नम आंखों के साथ शानदार एक्टर को अंतिम विदाई दी.

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत की मौत की ख़बर सुनकर बॉलीवुड के सितारों ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. सलमान, शाहरुख़ से लेकर अनुष्का शर्मा तक ने सोशल मीडिया पर सुशांत की मौत पर दुख जताते हुए उन्हें याद किया. इसी के साथ आलिया भट्ट और करण जौहर ने भी एक्टर के निधन को लेकर संवेदना जताई. लेकिन सुशांत के फैंस को आलिया और करण के ये श्रद्धांजलि संदेश बिल्कुल भी पसंद नहीं आए, सोशल मीडिया पर आलिया और करण को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

दरअसल इन दोनों सेलेब्स ने कॉफ़ी विद करण के दौरान सुशांत सिंह का मज़ाक बनाया था. सोशल मीडिया यूज़र्स आलिया और करण के इस दोहरे रवैये की आलोचना कर रहे हैं.

फैंस का कहना है कि आलिया और करण ने सुशांत का मज़ाक उनके टीवी बैकग्रॉउंड की वजह से उड़ाया था. ट्विटर पर #Alia और #KaranJohar ट्रेंड कर रहे हैं.

इन हैशटैग के ज़रिए फैंस करण और आलिया पर सवाल उठा रहे हैं. इसके साथ ही सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड की नेपोटिज़्म पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

करण जौहर ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर शोक जताते हुए लिखा था, 'आपके साथ संपर्क में न रहने के लिए मैं दोषी हूं. मुझे लगता है कि आपको कुछ ऐसे लोगों की जरूरत थी जिनसे आप अपनी बातें शेयर कर पाते...लेकिन मैं इस बात को समझ नहीं पाया...यह गलती मैं दोबारा नहीं करूंगा...हम बहुत ही शोर-शराबे और उर्जा से भरे लेकिन एकाकीपन से भरे समय में रहते हैं. हमारे में से कुछ लोग इस सन्नाटे के आसानी से शिकार बन जाते हैं. हमें न सिर्फ रिश्ते बनाने की जरूरत है बल्कि इन्हें बनाए रखने की भी जरूरत है...आपकी प्यारी मुस्कान और आपका गले लगाना हमेशा याद आएंगे.'

  • This is heartbreaking....I have such strong memories of the times we have shared ...I can’t believe this ....Rest in peace my friend...when the shock subsides only the best memories will remain....💔 pic.twitter.com/H5XJtyL3FL

    — Karan Johar (@karanjohar) June 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

करण जौहर की इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर कई फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो गए और एक शख्स ने लिखा, 'करण, कॉफी विद करण के अगले सीजन से शायद आप एक्टर या एक्ट्रेसेस से दूसरे कलाकारों को सेक्स अपील और एक्टिंग स्किल्स के आधार पर रेटिंग दिलवाना बंद करेंगे. मैंने देखा है कि कई बार उनमें से कईयों ने सुशांत को सबसे नीचे रखा है जबकि वह टॉप पर आना डिजर्व करते थे. सोचिए नेशनल टेलीविजन पर वह यह देखकर कैसा महसूस करता होगा. मैं आपको उनके डिप्रेशन के लिए दोषी नहीं ठहरा रहा हूं. लेकिन बात सिर्फ इतनी सी है कि इस तरह किसी को भी महसूस नहीं करने देना चाहिए.'

वहीं आलिया भट्ट ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था,'मैं जबरदस्त सदमे में हूं. मेरे पास शब्द नहीं हैं. मैं पूरी तरह टूटी हुई हूं. आप हमें जल्दी छोड़कर चले गए. हम लोग आपको मिस करेंगे. मेरी संवेदनाएं आपके परिवार और दोस्तों के साथ हैं.'

  • I’m in a deep state of shock.
    No matter how much I think about it, I don’t have the words.
    I’m totally devastated.
    You've left us too soon.
    You will be missed by each and every one of us.
    My deepest condolences to Sushant's family, loved ones, and his fans. 🙏

    — Alia Bhatt (@aliaa08) June 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आलिया भट्ट के इस ट्वीट पर भी फैंस के खूब रिएक्शन आ रहे हैं. लोगों ने उन्हें एक पुराने वीडियो की याद दिलानी शुरू कर दी. ट्विटर पर 'कॉफ़ी विद करण' का एक एपिसोड वायरल हो रहा है. इसमें करण जौहर ने आलिया भट्ट से रैपिड फायर राउंड में तीन पुरुष कलाकारों को रेट करने के लिए कहा था - विकल्प थे सुशांत सिंह राजपूत, रणवीर सिंह और वरुण धवन. इसके जवाब में आलिया कहती हैं 'सुशांत सिंह राजपूत, कौन'. वायरल वीडियो के बाद फैंस करण जौहर को नेपोटिज्म का प्रमोटर कह रहे हैं.

  • Alia Bhatt and Karan Johar mocked Sushant SINGH rajput and now writing long essays. Kangana rightly called out the elites for their beautiful thoughts#Alia #KaranJohar

    — Karthik_ro45 (@McRajesha) June 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार सोमवार को उपनगरीय विले पार्ले स्थित पवन हंस शमशान घाट में किया गया. सभी ने नम आंखों के साथ शानदार एक्टर को अंतिम विदाई दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.