हैदराबाद : बिग बॉस फेम शहनाज गिल (Shehnaz Gill) अपने क्यूट अंदाज के लिए मशहूर हैं. इसके अलावा उनकी खूबसूरती ने लोगों को उनका दिवाना बनाया हुआ है. शहनाज ने अपना लेटेस्ट फोटोशूट कराया है, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस संग साझा किया है. शहनाज का यह रेनबो स्टाइल फोटोशूट उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
![Shehnaaz Gill](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12602155_s-6.png)
शहनाज भी स्टाइल की पूरी पक्की हैं और फैशन को लेकर नए-नए एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं. मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के इस फोटोशूट में शहनाज गिल बेहद शानदार दिख रही हैं. शनहाज ने सफेद शर्ट के साथ कलरफुल पैंट कैरी की हुई है.
![Shehnaaz Gill](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12602155_s-1.png)
इसमें शहनाज ने हाथ में ब्रेसलेट भी डाला हुआ है और जो उनके लुक को कूल बना रहा है. वहीं, शहनाज ने बालों को मैसी लुक दिया हुआ है. डब्बू रतनानी ने भी शहनाज गिल का फोटोशूट सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
![Shehnaaz Gill](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12602155_s-2.png)
उन्होंने फोटोशूट को कैप्शन देते हुए लिखा है, 'उनकी सुंदर आंखें और दिल की धड़कन एक बवंडर है, बहुत खूबसूरत शहनाज गिल.'
![Shehnaaz Gill](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12602155_s-4.png)
शहनाज के वर्कफ्रंट की बात करें तो बता दें कि वह पिछली बार बादशाह के गाने के फ्लाई में दिखाई दी थीं. वहीं, बिग बॉस के बीते सीजन में भी बतौर गेस्ट शहनाज को देखा गया था.
![Shehnaaz Gill](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12602155_s-5.png)
ये भी पढे़ं : PHOTOS: रश्मि देसाई के ब्लैक शॉर्ट में किलर लुक ने ढाया कहर, फैंस बेहाल