काठमांडू : दुनिया के सबसे ऊंचे स्थान पर फैशन शो का आयोजन कर नेपाल ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है. इस आयोजन के जरिए नेपाल ने गिनीज विश्व रिकॉर्ड में अपना नाम शामिल करा लिया है.
नेपाल पर्यटन बोर्ड की मदद से इस फैशन शो का आयोजन आर.बी. डायमंड एवं केएएसए स्टाइल ने किया था. समुद्र तल से 5340 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एवरेस्ट के आधार शिविर कालापत्थर में द माउंट एवरेस्ट फैशन रनवे का आयोजन गत 26 जनवरी को किया गया था.
पढ़ें : अमेरिका में राइज अप के बैनर तले प्रदर्शन, महिलाओं ने लिया भाग
नेपाल पर्यटन बोर्ड ने पर्यटन को बढ़ाने के लिए एक नया अभियान चलाया है - विजिट नेपाल 2020 यह फैशन शो इसी अभियान का हिस्सा था. इस फैशन शो में फिनलैंड, इटली, श्रीलंका और सिंगापुर समेत दुनिया के विभिन्न देशों के मॉडलों ने हिस्सा लिया.
इस फैशन शो को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जलवायु परिवर्तन तथा टिकाऊ फैशन के बारे में जागरूकता फैलाना है. नेपाल पर्यटन बोर्ड की ओर से बुधवार को जारी बयान में इस आशय की जानकारी दी गई है.
इस कार्यक्रम का गवाह बनने के लिए गिनीज विश्व रिकॉर्ड की तरफ से आधिकारिक प्रेक्षक भी मौजूद थे.