वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को चेतावनी दी कि अमेरिका के प्रति शत्रुता रखने से उत्तर कोरिया सबकुछ गंवा सकता है. उससे पहले उत्तर कोरिया ने कहा था कि उसने बड़े नए हथियारों का परीक्षण किया है.
सोहै स्पेस लांच सेंटर में हुए अज्ञात हथियार परीक्षण पर अपनी प्रतिक्रिया में ट्रंप ने ट्वीट किया, 'किम जोंग उन यदि शत्रुतापूर्ण हरकत करते हैं तो वह वाकई सबकुछ गंवा बैठने की कगार पर पहुंच जाएंगे.'
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'उन्होंने सिंगापुर में मेरे साथ ठोस परमाणु निरस्त्रीकरण संधि पर हस्ताक्षर किए थे.'