हैदराबाद : मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर पूरे देश में हल्ला मच गया है. इस दिल दहला देने वाले मामले की चर्चा देश की राजनीति में भी हो रही है. इधर, फिल्मी दुनिया में भी हलचल मची हुई है. पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड कलाकारों ने 28 साल की उम्र में जान गंवाने वाले सिद्धू मूसे वाला की मौत पर शोक व्यक्त किया है.
![सिद्धू मूसेवाला की हत्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15422207_4.png)
![सिद्धू मूसेवाला की हत्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15422207_7.png)
![सिद्धू मूसेवाला की हत्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15422207_5.png)
![सिद्धू मूसेवाला की हत्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15422207_1.png)
![सिद्धू मूसेवाला की हत्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15422207_3.png)
![सिद्धू मूसेवाला की हत्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15422207_6.png)
![सिद्धू मूसेवाला की हत्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15422207_2.png)
![सिद्धू मूसेवाला की हत्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15422207_t5.png)
![सिद्धू मूसेवाला की हत्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15422207_t3.png)
![सिद्धू मूसेवाला की हत्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15422207_t2.png)
![सिद्धू मूसेवाला की हत्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15422207_t4.png)
![सिद्धू मूसेवाला की हत्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15422207_t.png)
![सिद्धू मूसेवाला की हत्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15422207_t1.png)
बता दें कि मूसेवाला को कई अपराधियों से धमकियां मिल रहीं थीं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी से चुनाव भी लड़ा था. पिछले साल सितंबर में वह कांग्रेस में शामिल हुए थे. वह आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला से विधानसभा का चुनाव हार गए थे. उनका असल नाम शुभदीप सिंह सिद्धू है.
मूसेवाला का जन्म 11 जून 1993 को हुआ था. वह मनसा जिले के रहने वाले थे. उनके गावं का नाम मूसावाला है. उनकी माता गांव की सरपंच हैं. उनकी गायकी जरा हटकर थी. लोग उन्हें 'गैंगस्टर रैप' वाले गायक बताते थे. उनके गानों में अक्सर बंदूकें दिख जाती थीं. लोगों का कहना है कि वह बंदूक संस्कृति को बढ़ावा देते थे.