रुद्रपुर: पंतनगर सिडकुल (उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड) कंपनी प्रबंधकों के खिलाफ शोषण का आरोप लगाते हुए श्रमिकों ने रैली का आयोजन किया. रैली में शामिल लोग सिडकुल से जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर जम कर प्रदर्शन किया.
सिडकुल (State Industrial Development Corporation of Uttarakhand Limited) स्थित फैक्ट्रियों की यूनियनों द्वारा सिडकुल से जिलाधिकारी परिसर तक रैली निकाली गई. इस दौरान श्रमिकों के उत्पीड़न को लेकर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं सहित तमाम श्रमिक और महिलाएं मौजूद रहीं. श्रमिकों के आंदोलन के जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में गहमागहमी बनी रही. लगभग एक घंटे के बाद ज्ञापन दे कर श्रमिक वापस लौट गए.
श्रमिकों ने इंटार्क कंपनी में तालाबंदी खत्म कराने, सभी मजदूरों की सवैतनिक बहाली, अन्य फैक्ट्रियों में चल रहे श्रमिक असंतोष को खत्म करने के साथ ही मजदूरों के उत्पीड़न पर अंकुश लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि लंबे समय से आंदोलित मजदूरों की सुनवाई नहीं हो रही है. प्रशासन को तत्काल हस्तक्षेप कर कार्रवाई करनी चाहिए. एसडीएम ने दोनों पक्षों को बुलाकर मामले का निस्तारण करने का आश्वासन दिया.