रुद्रपुर: नगर निगम द्वारा सब्जी मंडी पर हुई कार्रवाई के बाद कांग्रेसी नेताओं पर हुए मुकदमे के बाद अब पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ ने मुख्य नगर अधिकारी पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने एमएनए पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोर्ट के नाम पर प्रशासन व पुलिस को गुमराह किया है. उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी के मामले पर जो याचिका दायर की गई है उसपर अभी अंतिम फैसला आया ही नहीं है. उन्होंने कहा कि गरीबों की लड़ाई लड़ने की बजाय नगर निगम उनकी रोजी रोटी छीन रहा है. तिलक राज बेहड़ ने कहा कि वे इस लड़ाई को आगे भी जारी रखेंगे.
रुद्रपुर सब्जी मंडी में नगर निगम द्वारा हटाये गये अतिक्रमण का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ और उनके समर्थकों के खिलाफ सरकारी काम मे बाधा पहुंचाने को लेकर दर्ज हुए मुकदमे ने इस आग में घी का काम किया है. जिसके बाद से ही कांग्रेस पूरे प्रदेश में नगर निगम के एमएनए की हिटलर शाही को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है.वहीं पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ ने नगर निगम के मुख्य नगर अधिकारी जय भारत सिंह पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी में अतिक्रमण के नाम पर फड़ व्यवसाय को उजाड़ने का काम किया गया है. इससे नगर निगम ने गरीबों की रोटी छिनी है.
पढ़ें-बाण गंगा नदी किनारे कब्जा कर खेती कर रहे भू-माफिया, HC ने सरकार से मांगा जवाब
उन्होंने कहा कि जिस कोर्ट का वह हवाला देकर अतिक्रमण हटाया जा रहा है उसमें अभी तक अंतिम आदेश जारी भी नहीं हुआ है. जबकि, इस मामले में खुद नगर निगम ने अपना पक्ष रखने के लिए 13 अगस्त तक का वक्त मांगा है. बेहड़ ने एमएनए पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे कोर्ट के नाम पर सभी को गुमराह कर रहे हैं. बेहड़ ने नगर निगम पर गरीबों की लड़ाई लड़ने के बजाय उनकी रोजी रोटी छीनने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अब तक नगर निगम के मुख्य नगर अधिकारी शहर के आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर चुके हैं.