रुद्रपुर: ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र की एक दुकान में आग लग गई. जिससे दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के पीछे का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
पढ़ें-दिव्यांगों के लिए वरदान साबित हो रही केंद्रीय ब्रेल प्रेस, मिल रही है शिक्षा की रोशनी
वहीं, लगातार दुकानों को चपेट में लेती आग को देखते हुए मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव ने बताया कि उन्हें ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में एक दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लगी.