ETV Bharat / city

Video: जंगल से भटकर आए बारहसिंगा ने बाजार में मचाया उत्पात

बाहरसिंगा के नुकीले सींगों को देखकर कोई भी उसके सामने जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. आखिरकारी स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग की दी, लेकिन सूचना देने के करीब दो घंटे बाद तक भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची.

दुकान में घुसा बारहसिंगा
author img

By

Published : Feb 11, 2019, 12:34 PM IST

उधम सिंह नगर: गदरपुर बाजार में उस समय हड़कंप मच गया, जब जंगल से भटक कर आया बारहसिंगा एक खाद की दुकान में जा घुसा. बारहसिंगा के पीछे कुत्ते पड़े हुए थे. जिन से जान बचाकर वो दुकान में घुसा था.

दुकान में बारहसिंगा के घुसने से मचा हड़कंप.
undefined

पढ़ें- त्रिवेंद्र सरकार से कैसा बजट चाहती है आम जनता, देखें देहरादून से ग्राउंड रिपोर्ट

लोगों ने जब बाहरसिंगा दुकान में पकड़ने की कोशिश की तो वो वहां से भी भाग गया और शीशा तोड़कर एटीएम मशीन की दुकान में घुस गया. बाहरसिंगा के नुकीले सींगों को देखकर कोई भी उसके सामने जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. आखिरकारी स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग की दी, लेकिन सूचना देने के करीब दो घंटे बाद तक भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची.

इस दौरान एसटीएम के बाहर लोगों की भारी भीड़ इकट्टा हो गई. करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बाहरसिंगा का रेस्क्यू किया. जिसके बाद टीम ने बाहरसिंगा को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.

उधम सिंह नगर: गदरपुर बाजार में उस समय हड़कंप मच गया, जब जंगल से भटक कर आया बारहसिंगा एक खाद की दुकान में जा घुसा. बारहसिंगा के पीछे कुत्ते पड़े हुए थे. जिन से जान बचाकर वो दुकान में घुसा था.

दुकान में बारहसिंगा के घुसने से मचा हड़कंप.
undefined

पढ़ें- त्रिवेंद्र सरकार से कैसा बजट चाहती है आम जनता, देखें देहरादून से ग्राउंड रिपोर्ट

लोगों ने जब बाहरसिंगा दुकान में पकड़ने की कोशिश की तो वो वहां से भी भाग गया और शीशा तोड़कर एटीएम मशीन की दुकान में घुस गया. बाहरसिंगा के नुकीले सींगों को देखकर कोई भी उसके सामने जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. आखिरकारी स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग की दी, लेकिन सूचना देने के करीब दो घंटे बाद तक भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची.

इस दौरान एसटीएम के बाहर लोगों की भारी भीड़ इकट्टा हो गई. करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बाहरसिंगा का रेस्क्यू किया. जिसके बाद टीम ने बाहरसिंगा को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.

 उत्तराखण्ड के गदरपुर स्थित एक दुकान में बारहसिंघा घुसने से हड़कंप । वन विभाग को सूचना देने के घंटों बाद भी नहीं पहुंचा विभाग ।

फीड व्हाट्सएप पर भेजी गई है



उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर में दोपहर के वक्त, मुख्य बाज़ार की खाद की दुकान में घुसा बारहसिंघा । घने जंगल क्षेत्र से भटककर शहर में आए हिरन प्रजाति के बड़े साइज के बारहसिंघे ने दुकान में घुसकर, पीछे पड़े कुत्तों से बचाई जान । दुकान में विषैली दवाएं होने के कारण जंगली जानवर की जान को माना जा रहा है खतरा ।


 बारहसिंघा दुकान के अंदर भाग-भागकर अपने को सुरक्षित छुपाने की कोशिश कर रहा है । जंगल से इतना बड़ा जानवर आने की सूचने के बाद क्षेत्र में लोग जुटने लगे हैं । दुकान के आगे भीड़ जमा हो गई है । नुकेले सींग होने के कारण कोई भी बारहसिंघे के सामने जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है ।

 वन विभाग को काफी समय पहले सूचना देने के बावजूद अभी तक कोई नहीं पहुंचा है घटनास्थल ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.