रुद्रपुर: रुड़की शराबकांड और 14 फरवरी को पीएम के दौरे को लेकर उधम सिंह नगर एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने जिले के तमाम पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि पीएम के दौरे को लेकर सभी पुलिस अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है. साथ ही कच्ची शराब को लेकर पूरे जिले में अभियान चलाया जा रहा है.
पढ़ें- हरिद्वार की इस लाइब्रेरी में करोड़ों की किताबें चट कर रहे दीमक और अधिकारी दे रहे ऐसा जवाब
बता दें कि रुड़की जहरीली शराब कांड के बाद से उत्तराखंड पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने पूरे प्रदेश में कच्ची शराब परोसने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. इसी कड़ी में उधम सिंह नगर पुलिस ने भी कच्ची शराब की सप्लाई व पीएम के दौरो को लेकर सभी पुलिस अधिकारियों को अलर्ट पर रखा है.
उधम सिंह नगर पुलिस एसएसपी बरिंदर जीत सिंह के निर्देश पर कच्ची शराब को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. इसके साथ ही उत्तरप्रदेश पुलिस से वार्ता कर संबंधित जगहों को चिन्हित कर संयुक्त रूप से कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए गए. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर भी संबंधित कोतवाली व थाने के कर्मचारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं.