ETV Bharat / city

नरेश अग्रवाल ने अग्निपथ योजना को देश सेवा का मौका बताया, बोले- विरोध राजनैतिक दलों का है - Agnipath Recruitment Scheme

यूपी बीजेपी के दिग्गज नेता नरेश अग्रवाल ने अग्निपथ योजना की खुलकर सराहना की है. अग्रवाल ने कहा कि युवाओं के अग्निपथ योजना से देश सेवा का मौका मिल रहा है. अग्निपथ योजना का विरोध राजनैतिक दलों द्वारा किया जा रहा है. नरेश अग्रवाल निजी दौरे पर उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर आए थे.

Agneepath scheme
अग्निपथ योजना
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 4:10 PM IST

Updated : Jun 20, 2022, 4:16 PM IST

रुद्रपुर: उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेश अग्रवाल ने अग्निपथ योजना को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह विरोध जनता का नहीं बल्कि राजनैतिक दलों का है. योजना से देश का कायाकल्प होने वाला है. नरेश अग्रवाल ने कहा की युवाओं को देश सेवा का मौका मिल रहा है. विरोध पर बोलते हुए नरेश अग्रवाल ने कहा कि विरोध राजनैतिक दलों द्वारा किया जा रहा है.

निजी यात्रा पर उत्तराखंड आए यूपी भाजपा के कद्दावर नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेश अग्रवाल आज रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान वो रुद्रपुर निवासी अधिवक्ता के घर में अल्प विश्राम के बाद श्यामखेत को रवाना हुए. इससे पूर्व वह मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने अग्निपथ योजना पर बोलते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिले इसके लिए अग्निपथ योजना का शुभारंभ किया है.
ये भी पढ़ें: 'अग्निपथ' विरोध के बीच CM का पूर्व सैनिकों से सीधा संवाद, 'देश के युवा को किया जा रहा गुमराह'

नरेंश अग्रवाल ने कहा कि जो विरोध हो रहा है, वह राजनैतिक दलों द्वारा भड़काया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना देश का कायाकल्प करेगी. युवाओं के भविष्य को सुधारने का काम करेगी. इस योजना से युवाओं को देश सेवा का अवसर भी प्रदान हो रहा है. उन्होंने कहा कि इसका विरोध विपक्ष द्वारा किया जा रहा है. नरेश अग्रवाल ने कहा कि यह विरोध जनता का नहीं बल्कि राजनैतिक दलों का विरोध है.

कौन हैं नरेश अग्रवाल? : दो बार राज्यसभा के सांसद रहे नरेश अग्रवाल उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री भी रहे हैं. अग्रवाल 7 बार यूपी के हरदोई से एमएलए चुने जा चुके हैं. कांग्रेस के साथ अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने वाले नरेश अग्रवाल 1997 तक पार्टी के साथ ही रहे. लेकिन फिर उसके बाद अपनी अखिल भारतीय लोकतांत्रिक कांग्रेस पार्टी बना ली.

कभी मुलायम तो कभी मायावती के साथ भी रहे: साल 2001 में नरेश अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी जॉइन कर ली. मुलायम सिंह के नेतृत्व में सपा की सरकार बनी तो उसमें मंत्री भी रहे. 2008 में सपा का साथ छोड़ मायावती की बसपा में चले गए. मायावती ने उन्हें साल 2010 में राज्यसभा सांसद बना दिया. 2012 में सांसद का कार्यकाल खत्म होने के बाद वह फिर से सपा में आ गए. सपा के टिकट पर 2012 से 2018 तक राज्यसभा सांसद रहे.

अभी बीजेपी में हैं नरेश अग्रवाल: साल 2018 में समाजवादी पार्टी ने उन्हें राज्यसभा का टिकट नहीं दिया तो उन्होंने फिर से एक बार पार्टी बदल ली. नरेश अग्रवाल 2019 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. फिलहाल वह इसी दल में हैं.
ये भी पढ़ें: Agnipath: रामदेव बोले- युवा 'अग्निपथ' पर नहीं, योगपथ पर चलें, देश फूंककर देशभक्ति नहीं होती

जया बच्चन को टिकट देने पर नाराज हुए थे नरेश अग्रवाल: समाजवादी पार्टी (एसपी) के तत्कालीन राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. उन्होंने लखनऊ हेडक्वॉर्टर में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी. वे राज्यसभा के लिए जया बच्चन को तरजीह दिए जाने से नाराज थे. बीजेपी में शामिल होने के बाद नरेश अग्रवाल ने कहा था, "मेरा टिकट फिल्मों में नाचने वाली के लिए काट दिया गया, जबकि मैं सीनियर लीडर हूं. हालांकि तब बीजेपी की दिग्गज लीडर रहीं सुषमा स्वराज ने नरेश के जया बच्चन पर दिए बयान को गलत बताया था और कहा था कि यह बयान मंजूर नहीं है.

रुद्रपुर: उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेश अग्रवाल ने अग्निपथ योजना को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह विरोध जनता का नहीं बल्कि राजनैतिक दलों का है. योजना से देश का कायाकल्प होने वाला है. नरेश अग्रवाल ने कहा की युवाओं को देश सेवा का मौका मिल रहा है. विरोध पर बोलते हुए नरेश अग्रवाल ने कहा कि विरोध राजनैतिक दलों द्वारा किया जा रहा है.

निजी यात्रा पर उत्तराखंड आए यूपी भाजपा के कद्दावर नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेश अग्रवाल आज रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान वो रुद्रपुर निवासी अधिवक्ता के घर में अल्प विश्राम के बाद श्यामखेत को रवाना हुए. इससे पूर्व वह मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने अग्निपथ योजना पर बोलते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिले इसके लिए अग्निपथ योजना का शुभारंभ किया है.
ये भी पढ़ें: 'अग्निपथ' विरोध के बीच CM का पूर्व सैनिकों से सीधा संवाद, 'देश के युवा को किया जा रहा गुमराह'

नरेंश अग्रवाल ने कहा कि जो विरोध हो रहा है, वह राजनैतिक दलों द्वारा भड़काया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना देश का कायाकल्प करेगी. युवाओं के भविष्य को सुधारने का काम करेगी. इस योजना से युवाओं को देश सेवा का अवसर भी प्रदान हो रहा है. उन्होंने कहा कि इसका विरोध विपक्ष द्वारा किया जा रहा है. नरेश अग्रवाल ने कहा कि यह विरोध जनता का नहीं बल्कि राजनैतिक दलों का विरोध है.

कौन हैं नरेश अग्रवाल? : दो बार राज्यसभा के सांसद रहे नरेश अग्रवाल उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री भी रहे हैं. अग्रवाल 7 बार यूपी के हरदोई से एमएलए चुने जा चुके हैं. कांग्रेस के साथ अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने वाले नरेश अग्रवाल 1997 तक पार्टी के साथ ही रहे. लेकिन फिर उसके बाद अपनी अखिल भारतीय लोकतांत्रिक कांग्रेस पार्टी बना ली.

कभी मुलायम तो कभी मायावती के साथ भी रहे: साल 2001 में नरेश अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी जॉइन कर ली. मुलायम सिंह के नेतृत्व में सपा की सरकार बनी तो उसमें मंत्री भी रहे. 2008 में सपा का साथ छोड़ मायावती की बसपा में चले गए. मायावती ने उन्हें साल 2010 में राज्यसभा सांसद बना दिया. 2012 में सांसद का कार्यकाल खत्म होने के बाद वह फिर से सपा में आ गए. सपा के टिकट पर 2012 से 2018 तक राज्यसभा सांसद रहे.

अभी बीजेपी में हैं नरेश अग्रवाल: साल 2018 में समाजवादी पार्टी ने उन्हें राज्यसभा का टिकट नहीं दिया तो उन्होंने फिर से एक बार पार्टी बदल ली. नरेश अग्रवाल 2019 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. फिलहाल वह इसी दल में हैं.
ये भी पढ़ें: Agnipath: रामदेव बोले- युवा 'अग्निपथ' पर नहीं, योगपथ पर चलें, देश फूंककर देशभक्ति नहीं होती

जया बच्चन को टिकट देने पर नाराज हुए थे नरेश अग्रवाल: समाजवादी पार्टी (एसपी) के तत्कालीन राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. उन्होंने लखनऊ हेडक्वॉर्टर में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी. वे राज्यसभा के लिए जया बच्चन को तरजीह दिए जाने से नाराज थे. बीजेपी में शामिल होने के बाद नरेश अग्रवाल ने कहा था, "मेरा टिकट फिल्मों में नाचने वाली के लिए काट दिया गया, जबकि मैं सीनियर लीडर हूं. हालांकि तब बीजेपी की दिग्गज लीडर रहीं सुषमा स्वराज ने नरेश के जया बच्चन पर दिए बयान को गलत बताया था और कहा था कि यह बयान मंजूर नहीं है.

Last Updated : Jun 20, 2022, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.