देहरादून/ रुद्रपुरः उड़ान योजना के तहत उत्तराखंड में हवाई सेवा के विस्तार को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में देहरादून से गौचर और चिनियालीसौड़ के लिए जल्द हवाई सेवा का शुभारंभ होने जा रहा है. इतना ही नहीं कुमाऊं में भी हेली सेवाओं को शुरू किया जा रहा है. आठ फरवरी से 7 सीटर हेलीकॉप्टर का संचालन करेगी. इसके लिए यात्रियों को मात्र 12 सौ रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 8 फरवरी को सहस्त्रधारा हेलीपैड से उड़ान योजना के अन्तर्गत सहस्त्रधारा- गौचर - सहस्त्रधारा हेली सेवा एवं सहस्त्रधारा - चिन्यालीसौड़ - सहस्त्रधारा हेली सेवा का शुभारम्भ करेंगे. उधर, 8 फरवरी को ही हल्द्वानी से हरिद्वार के लिए हवाई उड़ान भरी जाएगी. हैरिटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा शुरू की जा रही इस डबल इंजन - 6 सीटर हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत की जा रही है. इसमें सहस्त्रधारा से गौचर हेली सेवा का किराया 4120 रुपए एवं सहस्त्रधारा - चिन्यालीसौड़ हेली सेवा का किराया 3350 रुपए होगा. हेली सेवा द्वारा प्रतिदिन 2 ट्रिप की जाएगी. हवाई सेवा शुरू होने से अब क्षेत्र देहरादून से जुड़ सकेंगे. उड़ान योजना के तहत राज्य बाकी क्षेत्रों को जोड़ने के प्रयास भी कर रहा है.
कुमाऊंवासियों के लिए भी अच्छी खबर
कुमाऊं वासियों के लिए अच्छी खबर है. अब वह मात्र 40 मिनट में हरिद्वार पहुंच सकेंगे. इसके लिए भारतीय विमानपत्तनम प्राधिकरण ने हवाई सेवा कंपनी हेरिटेज एविएशन से करार किया है. हेरिटेज इस हवाई मार्ग पर आठ फरवरी से 7 सीटर हेलीकॉप्टर का संचालन करेगी. इसके लिए यात्रियों को मात्र 12 सौ रुपये खर्च करने पड़ेंगे. प्रदेश में हवाई सेवा और बेहतर बनाने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने एक और कदम बढ़ाया है. अब हल्द्वानी से हरिद्वार के लिए फरवरी माह में हवाई सेवा शुरू होने जा रही है. हेरिटेज एविएशन कम्पनी का 7 सीटर हेलिकाप्ट हल्द्वानी से हरिद्वार के लिए माह में 14 दिन उड़ान भरेगा. इसका शुभारम्भ फरवरी माह के 8 तारीख से होने जा रहा है.
पढ़ें- वन विकास निगम की सौगात, ई-टेंडरिंग से मिल सकेंगी इमारती लकड़ियां
एयरपोर्ट डायरेक्टर एसके सिंह ने बताया कि उत्तराखंड की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए एएआई की दूरदराज के क्षेत्रों को राजधानी समेत बड़े महानगरों से जोड़ने के लिए रीजनल कनेक्टिविटी सर्विस (आरसीएस) के तहत हेली सेवाएं संचालित करने की योजना प्रस्तावित है. जिसके पहले चरण में हल्द्वानी-हरिद्वार के बीच 8 फरवरी से हेली सेवा प्रारंभ की जा रही है. इसके लिए उन्हें कंपनी से टेंटेटिव शेड्यूल मिल गया है. यह हेली सेवा माह में 14 दिन यानी अल्टरनेट दिनों में संचालित की जाएंगी. हेरिटेज कंपनी द्वारा इस हवाई यात्रा के लिए किराया लगभग 12 सौ रुपए निर्धारित किया गया है. साथ ही जल्द प्रदेश के अन्य स्थानों के लिए भी हेली सेवाएं प्रारंभ होने की संभावना है.
इन हेली सेवाओं का होना है शुभारंभ
हेलीसेवा | अनुबंधित एजेंसी (11 सीटर 12 दिन) |
देहरादून- न्यू टिहरी | पवन हंस |
न्यू टिहरी- श्रीनगर | पवन हंस |
श्रीनगर-गोचर | पवन हंस |
गोचर-जोशीमठ | पवन हंस |
जोशीमठ-गौचर | पवन हंस |
गौचर-श्रीनगर | पवन हंस |
श्रीनगर-न्यू टिहरी | पवन हंस |
न्यू टिहरी-देहरादून | पवन हंस |
देहरादून-मसूरी | पवन हंस |
मसूरी-देहरादून | पवन हंस |
देहरादून-रामनगर | पवन हंस |
रामनगर-पंतनगर | पवन हंस |
पंतनगर-नैनीताल | पवन हंस |
नैनीताल-पंतनगर | पवन हंस |
पंतनगर-अल्मोड़ा | पवन हंस |
अल्मोड़ा-पिथौराग | पवन हंस |
पिथौरागढ़-अल्मोड़ा | पवन हंस |
अल्मोड़ा-पंतनगर | पवन हंस |
पंतनगर-रामनगर | पवन हंस |
रामनगर-देहरादून | पवन हंस |
हेलीसेवा | अनुबंधित एजेंसी(7 सीटर 14 दिन) |
चिन्यालीसौड़-सहस्त्रधारा | हेरिटेज एविएशन |
गोचर-सहस्त्रधारा | हेरिटेज एविएशन |
सहस्त्रधारा-चिन्यालीसौड़ | हेरिटेज एविएशन |
धारचूला-हल्द्वानी | हेरिटेज एविएशन |
हल्द्वानी-हरिद्वार | हेरिटेज एविएशन |
हल्द्वानी-धारचूला | हेरिटेज एविएशन |
हरिद्वार-हल्द्वानी | हेरिटेज एविएशन |
सहस्त्रधारा-गोचर | हेरिटेज एविएशन |