ETV Bharat / city

झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त हुआ स्वास्थ्य महकमा, दो क्लीनिक किए सील

रुद्रपुर में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई जोरों पर है. टीम ने लालपुर, किच्छा और सितारगंज क्षेत्र में बिना अनुमति के क्लीनिक लैब चला रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की.

author img

By

Published : Oct 10, 2020, 10:37 PM IST

health-department-team-seals-two-clinics-in-rudrapur
झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई,

रुद्रपुर: झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ जिले की स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. बीते दिनों में स्वास्थ्य विभाग ने एक दर्जन से अधिक झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की है. आज भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लालपुर, किच्छा और सितारगंज क्षेत्र में बिना अनुमति के क्लीनिक लैब चला रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की.

झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त हुआ स्वास्थ्य महकमा.

उधमसिंहनगर जिले में लगातार बढ़ रहे झोलाछाप डॉक्टरों की तादाद को देखते हुए स्वास्थ्य महकमे ने कमर कस ली है. स्वास्थ्य विभाग लगातार झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. शिकायतों को देखते हुए आज उधम सिंह नगर के डिप्टी सीएमओ अविनाश खन्ना ने लालपुर में दो झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक को सील किया. इसके साथ ही टीम ने एक पैथोलॉजी लैब और एक डेंटल क्लीनिक पर भी जुर्माना लगाया.उसके बाद किच्छा के कई अल्ट्रासाउंड सेंटरों का भी निरीक्षण किया गया.

पढ़ें- जल्द विधानसभा में फहराया जाएगा 101 फीट ऊंचा तिरंगा, तैयारियां पूरी

डिप्टी सीएमओ अविनाश खन्ना ने बताया कि झोलाछाप डाक्टरों की बढ़ती तादाद को देखते हुए ये कदम उठाये जा रहे हैं. उन्होनें कहा कोरोना महामारी के कारण विभाग इन लोगों को पर कार्रवाई नहीं कर पा रहा था. उन्होंने बताया अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों पर नकेल कसने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

रुद्रपुर: झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ जिले की स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. बीते दिनों में स्वास्थ्य विभाग ने एक दर्जन से अधिक झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की है. आज भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लालपुर, किच्छा और सितारगंज क्षेत्र में बिना अनुमति के क्लीनिक लैब चला रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की.

झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त हुआ स्वास्थ्य महकमा.

उधमसिंहनगर जिले में लगातार बढ़ रहे झोलाछाप डॉक्टरों की तादाद को देखते हुए स्वास्थ्य महकमे ने कमर कस ली है. स्वास्थ्य विभाग लगातार झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. शिकायतों को देखते हुए आज उधम सिंह नगर के डिप्टी सीएमओ अविनाश खन्ना ने लालपुर में दो झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक को सील किया. इसके साथ ही टीम ने एक पैथोलॉजी लैब और एक डेंटल क्लीनिक पर भी जुर्माना लगाया.उसके बाद किच्छा के कई अल्ट्रासाउंड सेंटरों का भी निरीक्षण किया गया.

पढ़ें- जल्द विधानसभा में फहराया जाएगा 101 फीट ऊंचा तिरंगा, तैयारियां पूरी

डिप्टी सीएमओ अविनाश खन्ना ने बताया कि झोलाछाप डाक्टरों की बढ़ती तादाद को देखते हुए ये कदम उठाये जा रहे हैं. उन्होनें कहा कोरोना महामारी के कारण विभाग इन लोगों को पर कार्रवाई नहीं कर पा रहा था. उन्होंने बताया अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों पर नकेल कसने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.