गदरपुर: उधमसिंह नगर के गदरपुर एसीएमओ (upper Chief Medical Officer) पर सीएचसी गदरपुर के प्रभारी ने गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य विभाग, डीएम और एसएसपी को लिखित में शिकायत की है. उन्होंने घटना की जानकारी सीएमओ (Chief Medical Officer) देवेंद्र पंचपाल से भी की है. CMO ने लिखित में शिकायत मिलने पर जांच करने की बात कही है.
सुर्खियों में रहने वाले गदरपुर के एसीएमओ एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार खुद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव सरना द्वारा एसीएमओ हरेंद्र मलिक पर अभद्र भाषा और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.
सीएचसी गदरपुर के प्रभारी डॉ. संजीव ने बताया कि मामले की शिकायत सचिव चिकित्सा, महानिदेशक चिकित्सा, निदेशक चिकित्सा, डीएम, एसएसपी और एसडीएम को लिखित रूप में की है. डॉक्टर संजीव ने एसीएमओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इसके अलावा डॉ संजीव ने गुरुवार को सीएमओ से मुलाकात कर घटना की जानकारी भी दी.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वारः बदमाशों ने व्यापारी को गोली मारकर लूटी नकदी, तफ्तीश शुरू
ये है मामलाः दरअसल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव सरना ने बुधवार को एसीएमओ हरेंद्र मलिक को वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी लेने के लिए फोन किया. डॉक्टर संजीव ने बताया कि इस दौरान एसीएमओ ने अभद्रता की. विरोध करने पर वह उन्हें गंदी-गंदी गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी. गौरतलब है कि इससे पहले भी एसीएमओ हरेंद्र मलिक पर स्टाफ की एक महिला ने छेड़छाड़ और सीएमओ दफ्तर में तैनात संविदा कर्मचारियों ने गाली गलौज करने का आरोप लगाया है.