रुद्रपुर:कोरोना वायरस के संक्रमण चेन को तोड़ने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है. लॉकडाउन में भी आवश्यक सेवाएं चालू हैं, परंतु इन आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर लोगों भीड़ लग रही है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है. जिसके चलते जिला प्रशासन द्वारा राशन और सब्जियों की दुकान को पूर्ण रूप से बंद कर दिया है. साथ ही अब व्यापार मंडल की सहायता से घर- घर राशन वितरित किया जा रहा है.
अब जिला प्रशासन के सहयोग से व्यापार मंडल लोगों के घर- घर जाकर राशन बांटने में जुटा हुआ है. बुधवार शाम को और आज दोपहर 12 बजे तक शहर के वार्डों में राशन वितरित किया गया.लोगों को उचित दाम पर राशन मुहैया कराया गया.इस दौरान लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया गया.राशन देने से पहले लोगों की सेनिटाइजर दिया गया.
यह भी पढ़ें-मसूरी में सोशल डिस्टेंस का फार्मूला हुआ सफल, 'रिंग' में खड़े नजर आए लोग
बता दें कि राशन वितरण के दौरान सोशल सोशल डिस्टेसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है.व्यापार मंडल के जिला महामंत्री हरीश अरोरा ने बताया कि जिलाधिकारी के सहयोग से लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर वह रुद्रपुर शहर में दो वाहनों की मदद से राशन वितरित कर रहें हैं.उन्होंने बताया कि अब तक उनकी टीम द्वारा सैकड़ो परिवारों को राशन वितरित किया जा चुका है.