ETV Bharat / city

इनामी माओवादी खीम सिंह बोरा के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया बी-वारंट, 9 सितंबर को होगी पेशी - माओवादी खीम सिंह बोरा

उत्तराखंड पुलिस को माओवादी गतिविधियों को अंजाम देने वाले 50 हजार के इनामी खीम सिंह बोरा के खिलाफ बी-वारंट मिल गया है.

इनामी माओवादी खीम सिंह बोरा से होगी पूछताछ.
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 7:43 PM IST

रुद्रपुर: माओवादी गतिविधियों को अंजाम देने वाले 50 हजार के इनामी खीम सिंह बोरा को रिमांड पर लेने के लिए उत्तराखंड पुलिस को कोर्ट से बी-वारंट मिल गया है. बी-वारंट के आधार पर 9 सितंबर को बोरा की लखनऊ जेल से खटीमा कोर्ट में पेशी होगी. इसके बाद जिला पुलिस बोरा को पूछताछ के लिए रिमांड पर ले सकती है.

इनामी माओवादी खीम सिंह बोरा से होगी पूछताछ.

बता दें कि 17 जुलाई को यूपी एटीएस की टीम ने बरेली से खीम सिंह बोरा को गिरफ्तार किया था और उसे लखनऊ ले गई थी. जहां गोमती नगर में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया था. 20 जुलाई को एटीएस ने खीम सिंह को रिमांड पर लिया था. इस दौरान उधम सिंह नगर पुलिस ने भी बोरा से पूछताछ की थी.

पढ़ें: आयुर्वेद निदेशालय के लिपिक पर युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज

वहीं, एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने कहा कि नानकमत्ता थाने में दर्ज मुकदमे के सिलसिले में खीम सिंह को रिमांड पर लिया जाएगा. जिसके लिए टीम को कोर्ट से बी वारंट भी मिल गया है. नानकमत्ता थाना क्षेत्र में दर्ज मुकदमे में 50 हजार के इनामी माओवादी खीम सिंह बोरा से जल्द ही पूछताछ की जाएगी.

रुद्रपुर: माओवादी गतिविधियों को अंजाम देने वाले 50 हजार के इनामी खीम सिंह बोरा को रिमांड पर लेने के लिए उत्तराखंड पुलिस को कोर्ट से बी-वारंट मिल गया है. बी-वारंट के आधार पर 9 सितंबर को बोरा की लखनऊ जेल से खटीमा कोर्ट में पेशी होगी. इसके बाद जिला पुलिस बोरा को पूछताछ के लिए रिमांड पर ले सकती है.

इनामी माओवादी खीम सिंह बोरा से होगी पूछताछ.

बता दें कि 17 जुलाई को यूपी एटीएस की टीम ने बरेली से खीम सिंह बोरा को गिरफ्तार किया था और उसे लखनऊ ले गई थी. जहां गोमती नगर में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया था. 20 जुलाई को एटीएस ने खीम सिंह को रिमांड पर लिया था. इस दौरान उधम सिंह नगर पुलिस ने भी बोरा से पूछताछ की थी.

पढ़ें: आयुर्वेद निदेशालय के लिपिक पर युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज

वहीं, एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने कहा कि नानकमत्ता थाने में दर्ज मुकदमे के सिलसिले में खीम सिंह को रिमांड पर लिया जाएगा. जिसके लिए टीम को कोर्ट से बी वारंट भी मिल गया है. नानकमत्ता थाना क्षेत्र में दर्ज मुकदमे में 50 हजार के इनामी माओवादी खीम सिंह बोरा से जल्द ही पूछताछ की जाएगी.

Intro:मववादी की फ़ोटो मेल की गई है।

summry - उत्तराखंड और यूपी के मामलों में वांछिद चल रहे 50 हजार के इनामी मववादी खीम सिंह बोरा से उधम सिंह नगर पुलिस जल्द ही पूछताछ कर सकती है। इसके लिए टीम को वी वारंट भी मिल चुका है। अब गिरफ्तार मववादी को यूपी पुलिस जल्द ही कोर्ट में पेश कर सकती है। जिसके बाद कोर्ट से रिमांड ले कर टीम मववादी से पूछताछ कर सकती है।

एंकर - इनामी मववादी खीम सिंह बोरा से अब उधम सिंह नगर जल्द ही पूछताछ करेगी। यूपी एटीएस द्वारा गिरफ्तार इनामी मववादी खीम सिंह को उत्तराखंड में दर्ज मामलो में जल्द ही यूपी पुलिस कोर्ट में पेश कर सकती है। टीम को कोर्ट से बी वारंट भी मिल चुका है।


Body:वीओ - वर्ष 2004 व 2007 में उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता में माओवादी कैम्प की घटनाओं में सामिल इनामी मववादी खीम सिंह बोरा से जल्द की उधम सिंह नगर पुलिस पूछताछ करने जा रही है। दरशल 17 जुलाई को उत्तराखंड और यूपी के 16 मामलो में वांछित चल रही माओवादी खीम सिंह बोरा को यूपी एटीएस की टीम ने बरेली से गिरफ्तार किया था जिसके बाद एटीएस की टीम उसे लखनऊ ले गई थी जहां पर गोमती नगर मैं उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था। 20 जुलाई को एटीएस द्वारा पांच दिनों तक रिमांड पर लिया गया था। इस दौरान उधम सिंह नगर की टीम द्वारा बोरा से पूछताछ की थी। जिसके बाद अब उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा नानकमत्ता थाने में दर्ज मुकदमे के सीलसिले में उसे रिमांड पर लेने जा रही है। जिसके लिए टीम को कोर्ट से बी वारंट भी मिल गया है। जल्द ही यूपी पुलिस द्वारा खीम सिंह बोरा को कोर्ट में पेश किया जा सकता है।
वही एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि नानकमत्ता थाना क्षेत्र में दर्ज मुकदमे में 50 हजार के इनामी मववादी खीम सिंह बोरा वांछिद चल रहा था। कुछ समय पहले यूपी एटीएस द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद टीम द्वारा कोर्ट में इनामी मववादी के लिए बी वारंट ले लिया है जल्दी ही टीम द्वारा उससे घटना के सम्बंध में पूछताछ की जाएगी।

बाइट - बरिंदर जीत सिंह, एसएसपी उधम सिंह नगर।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.