खटीमा: उधम सिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा में चेन स्नैचिंग का वायरल वीडियो सुर्खियों में है. वीडियो में बाइक सवार दो बदमाश एक महिला के गले से चेन छीनते हुए दिख रहे हैं. सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो को खटीमा के मुख्य चौराहे का बताया जा रहा है.
वहीं, पुलिस के अनुसार वायरल वीडियो लगभग 2 हफ्ते पुराना है. खटीमा कोतवाली के एसएसआई देवेंद्र का कहना है कि वीडियो देखने से खटीमा के मुख्य बाजार चौराहे का लग रहा है. इस घटना के बाद पीड़िता द्वारा पुलिस में चेन स्नैचिंग की शिकायत नहीं की गई थी.
उन्होंने कहा कि अब पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर पीड़ित महिला को ढूंढने व लिखित शिकायत लेने की कार्रवाई शुरू कर दी है. वही चेन स्नैचिंग करने वाले दोनों बदमाशों का भी चिन्हिकरण किया जा रहा है. ताकि उन्हें गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा सके.