रुद्रपुर/गदरपुर: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का बजट पेश किया. इस बजट में कई घोषणाएं हुईं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तराखंड बीजेपी के नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा केंद्र सरकार ने जो बजट पेश किया वो एक संतुलित बजट है. उन्होंने कहा बजट में हर क्षेत्र की ओर ध्यान दिया गया है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा केंद्र सरकार ने इस बजट में टैक्स, किसान, बिजली, पानी और सड़क सभी पर विशेष ध्यान दिया है.
शनिवार को उधमसिंह दौरे के दौरान बीजेपी के नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष रुद्रपुर और गदरपुर पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार के बजट की जमकर तारीफ की. उन्होंने सरकार के बजट को संतुलित बजट बताते हुए कहा कि मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ लगातार आगे बढ़ रही है.
पढ़ें-बजट 2020-21 : गांव, गरीब, किसान और रोजगार पर रहा फोकस
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बंशीधर भगत ने कहा 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी एक बार फिर से सत्ता में आएगी. उन्होंने इन चुनावों में 60 सीटें जीतने का दावा किया. उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार लगातार नए नए कीर्तिमान लिख रही है. एक बीजेपी के कार्यकर्ता होने के नाते हमारी जिम्मेदारी बनती है कि केंद्र सरकार की सभी विकास योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाया जाए.
पढ़ें-बजट 2020 : स्वास्थ्य क्षेत्र को 69 हजार करोड़ आवंटित, टीयर-टू और टीयर थ्री शहरों में नए अस्पताल
वहीं, त्रिवेंद्र सरकार की माफिया से सांठ गांठ वाले कांग्रेस के बयान पर बोलते हुए प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि कांग्रेस इसका एक भी सबूत दे तो सरकार तुरंत ही इस्तीफा दे देगी. उन्होंने कहा कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी की रीढ़ की हड्डी हैं. उन्होंने कहा अगर सभी कार्यकर्ता एक साथ खड़े हो जाएं तो कोई उन्हें नहीं हरा सकता.