रुड़की: जिले की सिविल लाइन कोतवाली में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने तीन खुलासे करते हुए प्रेस को संबोधित किया. इस दौरान ईनामी फरार बदमाशों से सम्बंधित दो खुलासे किए. साथ ही एक गोकशी के मामले का भी खुलासा किया. इन घटनाओं में करीब 6 से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. एसपी देहात ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम की पीठ भी थपथपाई है. साथ ही अपराध के रोकथाम के कड़े दिशा-निर्देश भी दिए हैं.
बता दें कि हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में फरार ईनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में कोतवाली मंगलौर पुलिस ने 2500 रुपये का ईनामी बदमाश गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, फरवारी महीने में थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार में मुनीर आलम निवासी झौजगान कस्बा और थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश व अन्य अभियुक्त के विरुद्ध गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था. आरोपी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व से ही 2500 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था. पुलिस ने उक्त बदमाश की सरगर्मी से तलाश की और मुखबिर की सूचना पर बुधवार को पुरकाजी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार जिले में कोरोना मरीजों के बढ़ते ही अस्पताल की व्यवस्था ध्वस्त, वीडियो वायरल
वहीं, दूसरे मामले में रुड़की के थाना झबरेड़ा पुलिस ने गोकशी की सूचना पर चार आरोपियों को गोमांस और उपकरण के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार सूचना मिली कि इकबालपुर क्षेत्र में रात के अंधेरे में आरोपी आस-पास के खेतों में गोकशी को अंजाम दे रहे हैं. झबरेड़ा थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार और पुलिस टीम ने छापेमारी कर आरोपियों को उपकरणों सहित एक स्कूटर और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया. जबकि, तीन आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे जिनकी तलाश जारी है. उधर, रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने 1500 रुपये ईनामी फरार बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार ईनामी अपराधी मुनीर निवासी ग्राम जौरासी कोतवाली रुड़की पर गोवंश सरंक्षण अधिनियम में नामजद अभियुक्त दर्ज था. जो 9 नवंबर 2019 से फरार चल रहा था.