रुड़की: 'जनता कर्फ्यू' के दौरान बिना किसी काम के सड़कों पर घूमना कुछ युवाओं को भारी पड़ गया. सड़कों पर मौज-मस्ती करने निकले ये युवक पीएम मोदी के आह्वान के बाद भी बेधड़क घूमते रहे. जिसके कारण पुलिस ने इन युवाओं को पकड़कर चालान काटा. बाद में पुलिस ने इन्हें सख्त हिदायत देते हुए छोड़ दिया.
रविवार को जहां पूरा देश 'जनता कर्फ्यू' के समर्थन में घरों में कैद रहा, वहीं रुड़की के कुछ युवा देश में फैले कोरोना वायरस के प्रकोप से बेखबर दिखे. ये ही कारण रहा कि ये युवा पीएम के आह्वान के बाद भी तमाम नियमों और हिदायतों को दरकिनार करते हुए सड़कों पर घूमते रहे.
पढ़ें- उत्तराखंड में 31 मार्च तक लॉकडाउन, इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी चालू
रुड़की में मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवानों ने इन युवकों को पकड़कर इनसे पूछताछ की. मगर युवा कुछ सही से जवाब नहीं दे पाये. जिसके बाद पुलिस ने युवाओं पर कार्यवाई करते हुए इनका चालान काटा. बाद में पुलिस ने इन युवकों को सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया. 'जनता कर्फ्यू' के दौरान पुलिसकर्मी कई लोगों की मदद करते भी दिखाई दिये.
पढ़ें- शाम पांच बजते ही लोगों ने ताली और थाली बजाकर किया थैंक्यू
रुड़की सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू की अपील की गई थी. जिसके बाद आज सभी लोग अपने घरों में कैद रहे. वहीं शहर में कई युवा ऐसे थे जो बिना वजह घूम रहे थे. जिन्हें पुलिस ने समझाकर, नियमों के बारे में जानकारी देकर वापस भेजा.