रुड़कीः लक्सर कोतवाली अंर्तगत बीते दिनों हुई बैंक में लूट की गुत्थी पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है. लूट करने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि उनका एक साथी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है. पुलिस ने बुधवार को बिरला टायर फैक्ट्री के पीछे से आरोपियों को गिरफ्तार किया.आपको बता दें कि लक्सर क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट बैंक में कुछ दिनों पहले अज्ञात तीन बदमाशों ने 90 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था.एसएसपी हरिद्वार जन्मजेय खंडूरी ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व बंधन बैंक के कर्मचारी से आरोपियों ने लूटपाट की थी.
घटना के बाद बदमाश फरार हो गए थे. जिसके बाद से पुलिस पर लूट का जल्द से जल्द खुलासा कर बदमाशों को पकड़ने का दबाव था. पुलिस की कई टीमें जगह-जगह छापेमारी कर रही थी. इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ अज्ञात लोग बाइक से बिरला टायर फैक्ट्री के पीछे जा रहे हैं, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए योजना बनाई. जिसमें बदमाश आसानी से फंस गए, लेकिन मौके का फायदा उठाकर एक बदमाश फरार हो गया.
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने कबूल किया कि लक्सर में उनके गिरोह द्वारा बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया था.बदमाशों की निशानदेही पर लूटी गयी रकम 89,500 और घटना में प्रयुक्त बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है. घटना का खुलासा बुधवार को गंगनहर कोतवाली में एसएसपी हरिद्वार जन्मजेय खंडूरी ने किया.