रुड़की: पैसों के लेन देन को आसान बनाने के लिए सरकार लगातार बैंकिंग सेक्टर को अपडेट कर रही है. बावजूद धोखाधड़ी और ठगी के मामलों पर रोक नहीं लग पा रही है. आये दिन इस तरह के मामलों में इजाफा होता जा रहा है. ताजा मामला रुड़की से सामने आया है, जहां ठग ने एक साथ 10 छात्रों के साथ ठगी की है. घटना के बाद छात्रों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.
बुधवार को रुड़की के डीएवी डिग्री कॉलेज में कुछ छात्र छात्राएं बीएड की परीक्षा देने पहुंचे थे. परीक्षा कक्ष में मोबाइल आदि का इस्तेमाल पूरी तरह से प्रतिबंधित था, जिसके कारण छात्र-छात्राएं अपना फोन अपनी गाड़ियों की डिग्गियों में छोड़कर चले गये. परीक्षा देने के बाद जैसे ही छात्र-छात्राएं वापस आये तो उनके होश उड़ गये. छात्र-छात्राओं के फोन से सिम कार्ड गायब थे.
पढ़ें-महाकुंभ 2021 में शंखनाद से बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक साथ गूंजेंगे 1001 शंख
छात्र अंकुर गुप्ता ने बताया कि ठगों ने उसके सिम को अपने फोन में डालकर यूज किया है. जिससे उन्होंने उसके खाते से लगभग साढ़े दस हाजर रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर की है. अंकुर गुप्ता का कहना है कि ऐसे ही 10-15 लोग हैं जिनके खाते से पैसे निकाले गये हैं.
पढ़ें-नैनीताल में बंद पड़ी एचएमटी फैक्ट्री की जमीन खरीदेगी सरकार, कर्मचारी बोले- दिलाया जाए वेतन
घटना के बाद पीड़ित छात्रों ने गंगनहर कोतवाली पहुंचकर मामले की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की धर पकड़ के प्रयास किये जा रहे हैं.