रुड़की: खंजरपुर में अलग-अलग समुदाय के प्रेमी युगल द्वारा शादी करने के बाद गांव में तनाव का माहौल है. रविवार को दोनों समुदाय के लोग सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे. जहां दोनों पक्षों के लोग पुलिस के सामने ही भीड़ गये. जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर दोनों पक्षों को कोतवाली से बाहर किया.
रुड़की के खंजरपुर में अलग-अलग समुदाय के प्रेमी युगल की शादी का मामला गरमा गया है. जिसके कारण दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. रविवार को दोनों पक्षों के लोगों ने कोतवाली पहुंचकर एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया. अपने-अपने आरोपों को सही साबित करने के चक्कर में दोनों पक्षों में जमकर धक्का मुक्की हुई. देखते ही देखते दोनों पक्षों का विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को बल प्रयोग कर दोनों पक्ष के लोगों को थाने से बाहर निकालना पड़ा.
पढ़ें-'हिमालयन वियाग्रा' को लेकर सरकार ने बनाई नई नीति, शोध में सामने आये चौंकाने वाले परिणाम
फिलहाल, दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि रुड़की के एक गांव में अलग-अलग समुदाय के युवक-युवती का प्रेम प्रसंग चल रहा था. दो महीने पहले दोनों ने भागकर कोर्ट मैरिज कर ली थी. जिसके बाद हाई कोर्ट ने पुलिस को प्रेमी युगल की सुरक्षा के आदेश दिये थे. दोनों की शादी के बाद से ही गांव में तनाव बना हुआ है.