ETV Bharat / city

पिरान कलियर में 751वें सालाना उर्स का आगाज, झंडा लेकर पहुंचे 128 जायरीन - roorkee piran kaliyar

रुड़की के पिरान कलियर में दरगाह साबिर पाक में सालाना उर्स का शुभारंभ हुआ. बरेली शरीफ से पहुंचे झंडे को नमाज ऐ असर सज्जादा नशीन शाह मंसूर एजाज साबरी की सरपरस्ती में शाह अली ऐजाज साबरी ने दरगाह के बुलन्द दरवाजे पर फहराकर उर्स की रस्म अदा की. झंडे की रस्म में शामिल होने के लिए अकीदतमंदों की भारी भीड़ जुटी.

पिरान कलियर में 751 वें सालाना उर्स का आगाज
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 7:29 AM IST

रुड़की: दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स में बरेली शरीफ से झंडा मंगलवार को पिरान कलियर शरीफ पहुंचा. इस दौरान झंडा लेकर पहुंचे 128 जायरीनों के जत्थे का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया. वहीं सज्जाद नशीन शाह मंसूर ऐजाज की सरपरस्ती में दरगाह साबिर पाक के बुलन्द दरवाजे पर झंडा कुशाई की उर्स की रस्म अदा की गई. जिसके साथ ही साबिर पाक का 751वां सालाना उर्स शुरू हुआ.

पिरान कलियर में 751 वें सालाना उर्स का आगाज.

पढ़ें- चारधाम यात्रा में टूटे सारे रिकॉर्ड, केदारनाथ में 10 लाख के ज्यादा रही श्रद्धालुओं की संख्या

झंडे की रस्म में शामिल होने के लिए अकीदतमंदों की भारी भीड़ जुटी रही. इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ-साथ पंजाब, रामपुर, मुरादाबाद, नजीबाबाद, बिजनोर, दिल्ली , राजस्थान आदि स्थानों से भी अकीदतमंद झंडे की रस्म में शामिल हुए.

इस दौरान शाह अली ऐजाज साबरी ने बताया कि 16 अक्टूबर को 128 अकीदतमंदो का जत्था बरेली से पैदल रवाना हुआ था. जिसमें कई लोग 13 दिन का पैदल सफर तय करने के बाद मंगलवार को पिरान कलियर पहुंचे. उन्होंने बताया कि बरेली शरीफ से आए झंडे का कलियर पहुंचने पर स्वागत किया गया. जिसके बाद नमाज ऐ असर झंडा फहराने की रस्म के बाद सज्जादा नशीन शाह मंसूर ऐजाज साबरी ने रस्म में मौजूद तमाम लोगों के लिए दुआ की. इसके साथ ही उन्होंने देश की अखंडता, एकता और खुशहाली की दुआ की.

रुड़की: दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स में बरेली शरीफ से झंडा मंगलवार को पिरान कलियर शरीफ पहुंचा. इस दौरान झंडा लेकर पहुंचे 128 जायरीनों के जत्थे का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया. वहीं सज्जाद नशीन शाह मंसूर ऐजाज की सरपरस्ती में दरगाह साबिर पाक के बुलन्द दरवाजे पर झंडा कुशाई की उर्स की रस्म अदा की गई. जिसके साथ ही साबिर पाक का 751वां सालाना उर्स शुरू हुआ.

पिरान कलियर में 751 वें सालाना उर्स का आगाज.

पढ़ें- चारधाम यात्रा में टूटे सारे रिकॉर्ड, केदारनाथ में 10 लाख के ज्यादा रही श्रद्धालुओं की संख्या

झंडे की रस्म में शामिल होने के लिए अकीदतमंदों की भारी भीड़ जुटी रही. इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ-साथ पंजाब, रामपुर, मुरादाबाद, नजीबाबाद, बिजनोर, दिल्ली , राजस्थान आदि स्थानों से भी अकीदतमंद झंडे की रस्म में शामिल हुए.

इस दौरान शाह अली ऐजाज साबरी ने बताया कि 16 अक्टूबर को 128 अकीदतमंदो का जत्था बरेली से पैदल रवाना हुआ था. जिसमें कई लोग 13 दिन का पैदल सफर तय करने के बाद मंगलवार को पिरान कलियर पहुंचे. उन्होंने बताया कि बरेली शरीफ से आए झंडे का कलियर पहुंचने पर स्वागत किया गया. जिसके बाद नमाज ऐ असर झंडा फहराने की रस्म के बाद सज्जादा नशीन शाह मंसूर ऐजाज साबरी ने रस्म में मौजूद तमाम लोगों के लिए दुआ की. इसके साथ ही उन्होंने देश की अखंडता, एकता और खुशहाली की दुआ की.

Intro:रुड़की

दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स में बरेली शरीफ से झंडा मंगलवार को पिरान कलियर शरीफ पहुंचा। झंडा लेकर पहुंचे 128 जायरीनो के जत्थे का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया। सज्जाद नशीन शाह मन्सूर ऐजाज की सरपरस्ती में दरगाह साबिर पाक के बुलन्द दरवाजे पर झंडा कुशाई (झंडा फेराने)की उर्स की रस्म अदा की गई और इसी रस्म के साथ साबिर पाक का 751वा सालाना उर्स शुरू हो गया।

Body:बता दें कि रूड़की के पिरान कलियर में दरगाह साबिर पाक में मंगलवार को बरेली शरीफ से पहुंचे झंडे को नमाज असर सज्जादा नशीन शाह मन्सूर एजाज साबरी की सरपरस्ती में शाह अली ऐजाज साबरी ने दरगाह के बुलन्द दरवाजे पर फहराकर उर्स की रस्म अदा की। झंडे की रस्म में शामिल होने के लिए अकीदतमंदो की भारी भीड़ जुटी रही। इस दौरान स्थानीय लोगो के साथ-साथ पंजाब,रामपुर,मुरादाबाद , नजीबाबाद , बिजनोर, दिल्ली ,राजस्थान आदि स्थानों से भी अकीदतमंद झंडे की रस्म में शामिल हुए।

Conclusion:इस दौरान शाह अली ऐजाज साबरी ने बताया कि 16 अक्टूबर को 128 अकीदतमंदो का जत्था बरेली से पैदल रवाना हुआ था । जिसमें सलीम साबरी,रिज़वान साबरीं ,सूफी इमरान,सूफी लईक , मिस्सी बाबा,महराज साबरी,कमाल साबरी,बिट्टू,मुन्ना साबरी आदि लोग शामिल थे यह सभी 13 दिन का पैदल सफर तय करने के बाद मंगलवार को जत्था पिरान कलियर शरीफ पहुंचा और इन 13 दिनो में जत्थे का स्वागत,रामपुर,मुरादाबाद,नजीबाबाद,नहटौर,ज्वालापुर,रहमतपुर आदि जगहों पर किया गया। बरेली शरीफ से आए झंडे को कलियर पहुंचने पर झंड़े के साथ आए जायरीनो का स्वागत किया।इसके बाद नमाज़ ऐ असर झंड़ा फेराने की रस्म के बाद सज्जादा नशीन शाह मंसूर ऐजाज़ साबरी ने रस्म मैं मौजूद तमाम लोगो के लिए दुआ की उन्होंने देश की अखण्डता एकता खुशहाली की दुआ की उर्स सकुशल सम्पन्न होने की दुआ भी की गई।

बाइट -- शाह अली ऐजाज साबरी ( नयाब सज्जादानशीन मुख्य ख़ादिम )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.