ऋषिकेश: सिक्खों के पवित्र स्थान हेमकुंड साहिब की यात्रा एक जून से शुरू होने जा रही है. गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. साथ ही ट्रस्ट हेमकुंड जाने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के प्रयास कर रहा है.
बता दें कि हेमकुंड यात्रा गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब ऋषिकेश से शुरू होती है. जिसके लिए श्रद्धालुओं की भीड़ अभी से जुटनी शुरू हो गयी है. हेमकुंड के कपाट भक्तों के लिए एक जून को खोल दिए जायेंगे.
हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा के प्रबंधक दर्शन सिंह ने बताया कि हेमकुंड यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. उनका कहना है कि यात्रियों के लिए सभी सुरक्षा प्रबंध किये गये है, साथ ही यात्रियों के लिए खाने और रहने की व्यवस्था भी पूरी कर ली गई है.