ETV Bharat / city

ऋषिकेश-श्रीनगर हाईवे पर दर्जनों नए लैंडस्लाइड जोन हुए सक्रिय, 16 JCB तैनात

ऋषिकेश से लेकर श्रीनगर तक दर्जनभर से ज्यादा नए लैंडस्लाइड जोन के सक्रिय होने से यातायात प्रभावित. मानसून के दौरान इन भूस्खलन जोनों से निपटने के लिए एनएच विभाग भी तैयारियों में जुटा है.

author img

By

Published : Jul 19, 2019, 2:56 PM IST

दर्जनभर से ज्यादा लैंडस्लाइड जोन सक्रिय होने से यातायात प्रभावित.

ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश से लेकर श्रीनगर तक दर्जनभर से ज्यादा नए लैंडस्लाइड जोन सक्रिय हुए हैं. जिनके कारण बरसात के समय राजमार्ग घंटो बाधित रहता है.

आपको बता दें कि बीते कुछ सालों से यात्रा मार्ग पर श्रीनगर का सिरोबगड जोन ही प्रशासन के लिए सिर दर्द बना हुआ था. अब तो तोता घाटी, मूल्या गांव और फरासू में भी नए भूस्खलन जोन सक्रिय होते जा रहे हैं. दूसरी तरफ चारधाम परियोजना के चलते भी कई छोटे बड़े जोन उभरकर सामने आए हैं.

दर्जनभर से ज्यादा लैंडस्लाइड जोन सक्रिय होने से यातायात प्रभावित.

पढ़ें- उत्तराखंड: खुदाई के दौरान मिली अद्भूत गुफा, अंदर शिवलिंग और पांडवों के अस्त्र-शस्त्र होने का दावा

मानसून के दौरान इन भूस्खलन जोनों से निपटने के लिए एनएचएआई तैयारियों में जुटा है.अधिशासी अभियंता का कहना है कि बरसात के समय लैंडस्लाइड से राजमार्ग बाधित न हो, उसके लिए 16 जेसीबी एनएच पर तैनात की गई हैं. ताकि लंबे समय तक राजमार्ग पर आवाजाही बंद न रहे.

ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश से लेकर श्रीनगर तक दर्जनभर से ज्यादा नए लैंडस्लाइड जोन सक्रिय हुए हैं. जिनके कारण बरसात के समय राजमार्ग घंटो बाधित रहता है.

आपको बता दें कि बीते कुछ सालों से यात्रा मार्ग पर श्रीनगर का सिरोबगड जोन ही प्रशासन के लिए सिर दर्द बना हुआ था. अब तो तोता घाटी, मूल्या गांव और फरासू में भी नए भूस्खलन जोन सक्रिय होते जा रहे हैं. दूसरी तरफ चारधाम परियोजना के चलते भी कई छोटे बड़े जोन उभरकर सामने आए हैं.

दर्जनभर से ज्यादा लैंडस्लाइड जोन सक्रिय होने से यातायात प्रभावित.

पढ़ें- उत्तराखंड: खुदाई के दौरान मिली अद्भूत गुफा, अंदर शिवलिंग और पांडवों के अस्त्र-शस्त्र होने का दावा

मानसून के दौरान इन भूस्खलन जोनों से निपटने के लिए एनएचएआई तैयारियों में जुटा है.अधिशासी अभियंता का कहना है कि बरसात के समय लैंडस्लाइड से राजमार्ग बाधित न हो, उसके लिए 16 जेसीबी एनएच पर तैनात की गई हैं. ताकि लंबे समय तक राजमार्ग पर आवाजाही बंद न रहे.

Intro:nullBody:Riport- मोहन कुमार


Ankar visual byte - ऋषिकेश से लेकर श्रीनगर तक दर्जनभर से ज्यादा नये लैंडस्लासइड जोन सक्रिय हुए हैं। जिनके कारण बरसात के समय राजमार्ग घंटांे बाधित हो रहा है। ओर जाम की समस्या पैदा हो रही है। आपको बता दें कि बीते कुछ सालों से श्रीनगर का सिरोबगड जोन ही यात्रा मार्ग पर प्रशासन के लिए सर दर्द बने हुए थे लेकिन अब तोता घाटी, मूल्या गांव व फरासू में भी नये भूस्खलन जोन सक्रिय होते जा रहे हैं। दूसरी तरफ चारधाम परियोजना के चलते भी कई छोटे बड़े जोन उभर कर सामने आये हैं। मानसून के दौरान इन भूस्खलन जोनों से निपटने के लिए एनएच विभाग तैयारियों में जुटा है। अधिशासी अभियंता का कहना है कि बरसात के समय लैंडस्लाइड से राजमार्ग बाधित न हो उसके लिए 16 जेसीबी एनएच पर तैनात की गई है। ताकि लंबे समय तक राजमार्ग पर आवाजाही बंद न रहे।

बाइट-1-मनोज बिष्ट अधिशासी अभियंता एनएच-58
बाइट-2-मनोज बिष्ट अधिशासी अभियंता एनएच-58 Conclusion:null
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.