ऋषिकेश: नगर निगम से दिनदहाड़े तीन यूनीपोल चोरी होने का खुलासा हुआ है. अधिकारियों द्वारा यूनिपोल की कुल कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार बताई गई है. वहीं, वारदात के बाद ही अधिकारी प्रांगड़ में लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर मामले की जांच की बात कह रहे हैं.
पढ़ें- अच्छी खबरः अब 'स्मार्ट' होंगे राशनकार्ड, नहीं चलेगी धांधली
दरअसल, ऋषिकेश नगरनिगम ने कुछ समय पूर्व शहर में लगे अवैध विज्ञापन यूनिपोल हटाकर अपने कब्जे में ले लिए थे. जिसके बाद उन्हें नीलामी प्रक्रिया के अंतर्गत नीलाम करने की तैयारी चल रही थी. लेकिन किसी भी सरकारी प्रक्रिया से पहले ही निगम प्रांगण से 10 अक्टूबर की देर शाम यूनिपोल चोरी हो गए. जिनकी अनुमानित कीमत 3 लाख 50 हजार आंकी जा रही है.
वहीं, इस बारे में जब अधिकारियों से बात की गई तो प्रभारी नगर आयुक्त प्रेमलाल ने बताया कि फिलहाल चोरी का मामला संज्ञान में नहीं है, जैसे ही संज्ञान में आता है मामले की जांच की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी कर्मचारी या अधिकारी लिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.