ETV Bharat / city

प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, हल्की बूंदाबांदी से बढ़ी ठिठुरन

पर्यटन नगरी धनोल्टी में भी मौसम ने करवट बदली है. हल्की बूंदाबांदी के बाद यहां व्यापारियों के चेहरे खिल गये हैं. बारिश के बाद लोगों को अच्छी बर्फबारी की उम्मीद है.

प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 5:10 PM IST

देहरादून/ऋषिकेश: उत्तराखंड में गुरुवार सुबह से ही मौसम की मिजाज बदला-बदला नजर आया. प्रदेश में हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई. जिसके कारण प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है. बात अगर मौसम विभाग की करें तो विभाग ने चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में 24 घंटों में हल्की बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है.

टिहरी में बूंदाबांदी से सर्द हुआ मौसम

बात अगर टिहरी की करें यहां भी सुबह से ही मौसम काफी सर्द बना हुआ है. यहां सुबह से ही आसमान में बादल छाने के साथ ही हवाएं भी चल रही हैं. दोपहर में हुई बारिश के बाद यहां का मौसम और सर्द हो गया है. जिसके कारण लोग अपने घरों में कैद हो गये हैं.

प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज

तीर्थनगरी में भी बढ़ी ठंड

पर्यटन नगरी धनौल्टी में भी मौसम ने करवट बदली है. हल्की बूंदाबांदी के बाद यहां व्यापारियों के चेहरे खिल गये हैं. बारिश के बाद लोगों को अच्छी बर्फबारी की उम्मीद है. अगर धनौल्टी में अच्छी बर्फबारी हो जाती है तो यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचेंगे. जिससे व्यापारियों की आमदनी बढ़ेगी. वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है. तीर्थनगरी ऋषिकेश में भी हल्की-हल्की बूंदाबांदी से मौसम सुहावना हो गया है.

राजधानी में भी ठंड ने दी दस्तक

बात अगर राजधानी देहरादून की करें तो यहां भी सुबह हल्की बूंंदाबांदी हुई. जिससे यहां भी ठंड बढ़ गई है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश के 3500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में भी हल्की बूंदाबांदी के साथ ही बर्फबारी का सिलसिला जारी है. जिसकी वजह से हवाएं काफी सर्द हो गई हैं. पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है.

व्यापारियों के खिले चेहरे
गौरतलब है कि मौसम में अचानक हुए इस बदलाव से मसूरी- नैनीताल जैसे पर्यटक स्थलों के व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं. उन्हें उम्मीद है की सर्द हवाओं का लुफ्त उठाने के लिए अन्य राज्यों के पर्यटक उत्तराखंड का रुख जरूर करेंगे. जिससे उन्हें फायदा होगा.

देहरादून/ऋषिकेश: उत्तराखंड में गुरुवार सुबह से ही मौसम की मिजाज बदला-बदला नजर आया. प्रदेश में हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई. जिसके कारण प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है. बात अगर मौसम विभाग की करें तो विभाग ने चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में 24 घंटों में हल्की बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है.

टिहरी में बूंदाबांदी से सर्द हुआ मौसम

बात अगर टिहरी की करें यहां भी सुबह से ही मौसम काफी सर्द बना हुआ है. यहां सुबह से ही आसमान में बादल छाने के साथ ही हवाएं भी चल रही हैं. दोपहर में हुई बारिश के बाद यहां का मौसम और सर्द हो गया है. जिसके कारण लोग अपने घरों में कैद हो गये हैं.

प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज

तीर्थनगरी में भी बढ़ी ठंड

पर्यटन नगरी धनौल्टी में भी मौसम ने करवट बदली है. हल्की बूंदाबांदी के बाद यहां व्यापारियों के चेहरे खिल गये हैं. बारिश के बाद लोगों को अच्छी बर्फबारी की उम्मीद है. अगर धनौल्टी में अच्छी बर्फबारी हो जाती है तो यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचेंगे. जिससे व्यापारियों की आमदनी बढ़ेगी. वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है. तीर्थनगरी ऋषिकेश में भी हल्की-हल्की बूंदाबांदी से मौसम सुहावना हो गया है.

राजधानी में भी ठंड ने दी दस्तक

बात अगर राजधानी देहरादून की करें तो यहां भी सुबह हल्की बूंंदाबांदी हुई. जिससे यहां भी ठंड बढ़ गई है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश के 3500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में भी हल्की बूंदाबांदी के साथ ही बर्फबारी का सिलसिला जारी है. जिसकी वजह से हवाएं काफी सर्द हो गई हैं. पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है.

व्यापारियों के खिले चेहरे
गौरतलब है कि मौसम में अचानक हुए इस बदलाव से मसूरी- नैनीताल जैसे पर्यटक स्थलों के व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं. उन्हें उम्मीद है की सर्द हवाओं का लुफ्त उठाने के लिए अन्य राज्यों के पर्यटक उत्तराखंड का रुख जरूर करेंगे. जिससे उन्हें फायदा होगा.

Intro:Feed send on FTP
Folder name-- mausam

ऋषिकेश--आज सुबह से ही टिहरी जिले में मौसम ने करवट ली है। सुबह से ही जिले  में बादल छाए हुए हैं। टिहरी में दिन से हल्की बारिश भी शुरु हो गई है। मौसम विभाग ने आज कुछ जिलों में हल्की बारिश एवम ऊंचे इलाकों में बर्फबारी का संकेत दिया था।  मौसम विभाग ने चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में 24 घंटों में हल्की बारिश और बर्फबारी का अलर्ट भी जारी किया है।





Body:वी/ओ-- टिहरी मैं आज सुबह से ही मौसम काफी सर्द बना हुआ है सुबह से ही आसमान में बादल छाने के साथ-साथ हवाएं भी चल रही हैं हवाओं के साथ आज दोपहर में बारिश भी शुरू हो गई बारिश की वजह से मौसम बेहद ठंडा हो गया है जिसकी वजह से लोग अपने अपने घरों में दुबके हुए हैं,वहीं पहाड़ी व मैदानी क्षेत्र में बूंदाबांदी और ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से ठण्ड में इजाफा हुआ है। निचले इलाकों में रिमझिम बारिश भी शुरू हो गई है, वही तीर्थ नगरी ऋषिकेश की बात की जाए तो यहां पर भी हल्की-हल्की बूंदा बांदी जारी है।


Conclusion:वी/ओ--वही पर्यटन नगरी धनोल्टी में भी मौसम ने करवट बदली है हल्की बूंदाबांदी शुरु व्यापारियों के चेहरे खिले, धनोल्टी में बारिश के बाद वहां के लोगों को बर्फबारी की उम्मीद बढ़ी है अगर बर्फबारी हो जाती है तो बड़ी संख्या में पर्यटक वहां पहुंचेंगे जिससे व्यापारियों की आमदनी बढ़ेगी।

बाईट--कुलदीप नेगी(स्थानीय निवासी)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.