ETV Bharat / city

कड़ी मेहनत के बाद बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ को तीर्थनगरी में मिला अपने सपनों का महल, बताई अपनी कहानी... - लेटेस्ट न्यूज

तीर्थनगरी में एक प्यारा सा बंगले का ख्वाब देखने वाली गायिका नेहा कक्कड़ का सपना पूरा हो गया है.

गायिका नेहा कक्कड़ ने खरीदा बंगला.
author img

By

Published : Feb 9, 2019, 3:24 PM IST

ऋषिकेश: बॉलीवुड में अपनी गायकी से देश विदेश में नाम करने वाली सिंगर नेहा कक्कड़ ऋषिकेश में पली बढ़ी हैं. शुरुआती दिनों में सिंगर नेहा कक्कड़ की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी, लेकिन अपनी आवाज के दम पर पूरी दुनिया को दीवाना बना दिया और सारी मुश्किलों को दरकिनार करके सारी खुशियां अपने माता-पिता की झोली में डाल दी. नेहा कक्कड़ ने तीर्थनगरी में अपना खुद का घर बनाया है. आइए जानते है सिंगर नेहा कक्कड़ की कहानी उन्हीं की जुबानी...

गायिका नेहा कक्कड़ ने खरीदा बंगला.
undefined

संगीत की दुनिया में राज करने वाली नेहा कक्कड़ ऋषिकेश में एक छोटे से कमरे में अपनी जिंदगी की गुजर-बसर करती थीं. माता पिता के अलावा एक भाई और एक बहन हैं. सिंगर नेहा को बचपन से संगीत का शौक था और बड़े होकर संगीत की दुनिया में राज करने का सपना भी था. साथ ही तीर्थनगरी में एक प्यारा सा बंगला का भी गायिका नेहा कक्कड़ ख्वाब देखती रहती थीं, जो अब पूरा हो चुका है.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि बेटियां किसी से कम नहीं है. साथ ही कार्यक्रम में पहुंचे महामहिम राज्यपाल ने भी नेहा की तारीफ करने से नहीं चूके. बीते दिनों की बातें ताजा की तो माहौल गमगीन हो गया और मां की आंखों से आंसू छलक पड़े.

पढ़ें: जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा पहुंचा 65, कई लोगों की हालत अभी भी गंभीर

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के पिता ने तंगी हालत में अपने परिवार का गुजारा किया है. साथ ही उन्हें तो उम्मीद भी नहीं थी, लेकिन बेटी ने आज उन्हें वह सब दे दिया जो कभी परिवार के लिए एक सपना था. सिंगर नेहा कक्कड़ भी अपने प्रदेश के लिए कुछ करना चाहती हैं. समाज में एक संदेश भेजना चाहती हैं कि जब इंसान के पास कुछ नहीं होता तो उसे कुछ पाने की लालसा होती है, लेकिन जब उसे सारी खुशियां मिल जाती हैं तो उसे अपनी खुशियां दूसरों के साथ मिलकर बांटनी चाहिए.

undefined

ऋषिकेश: बॉलीवुड में अपनी गायकी से देश विदेश में नाम करने वाली सिंगर नेहा कक्कड़ ऋषिकेश में पली बढ़ी हैं. शुरुआती दिनों में सिंगर नेहा कक्कड़ की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी, लेकिन अपनी आवाज के दम पर पूरी दुनिया को दीवाना बना दिया और सारी मुश्किलों को दरकिनार करके सारी खुशियां अपने माता-पिता की झोली में डाल दी. नेहा कक्कड़ ने तीर्थनगरी में अपना खुद का घर बनाया है. आइए जानते है सिंगर नेहा कक्कड़ की कहानी उन्हीं की जुबानी...

गायिका नेहा कक्कड़ ने खरीदा बंगला.
undefined

संगीत की दुनिया में राज करने वाली नेहा कक्कड़ ऋषिकेश में एक छोटे से कमरे में अपनी जिंदगी की गुजर-बसर करती थीं. माता पिता के अलावा एक भाई और एक बहन हैं. सिंगर नेहा को बचपन से संगीत का शौक था और बड़े होकर संगीत की दुनिया में राज करने का सपना भी था. साथ ही तीर्थनगरी में एक प्यारा सा बंगला का भी गायिका नेहा कक्कड़ ख्वाब देखती रहती थीं, जो अब पूरा हो चुका है.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि बेटियां किसी से कम नहीं है. साथ ही कार्यक्रम में पहुंचे महामहिम राज्यपाल ने भी नेहा की तारीफ करने से नहीं चूके. बीते दिनों की बातें ताजा की तो माहौल गमगीन हो गया और मां की आंखों से आंसू छलक पड़े.

पढ़ें: जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा पहुंचा 65, कई लोगों की हालत अभी भी गंभीर

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के पिता ने तंगी हालत में अपने परिवार का गुजारा किया है. साथ ही उन्हें तो उम्मीद भी नहीं थी, लेकिन बेटी ने आज उन्हें वह सब दे दिया जो कभी परिवार के लिए एक सपना था. सिंगर नेहा कक्कड़ भी अपने प्रदेश के लिए कुछ करना चाहती हैं. समाज में एक संदेश भेजना चाहती हैं कि जब इंसान के पास कुछ नहीं होता तो उसे कुछ पाने की लालसा होती है, लेकिन जब उसे सारी खुशियां मिल जाती हैं तो उसे अपनी खुशियां दूसरों के साथ मिलकर बांटनी चाहिए.

undefined
NEHA KAKKAD SPECIAL
आखिरकार नेहा को मिला अपने सपनों का महल,कभी तंग हाल में एक कमरे में रहता था पूरा परिवार


एंकर----
बेटे और बेटी में कोई अंतर नहीं यह साबित कर दिया नेहा कक्कड़ ने जी हां छोटे से शहर ऋषिकेश में पली बढ़ी नेहा अपनी मधुर आवाज के दम पर आज बॉलीवुड में काफी नाम कमा रही है नेहा के परिवार की माली हालत अच्छी नहीं थी लेकिन जैसे ही नेहा ने होश संभाला उससे संगीत को साध कर सारी मुश्किलों को पार कर सारी खुशियां अपने माता पिता की झोली में डाल दी अब सपना था कि जहां उसका बचपन बीता वहां एक अपना आशियाना होना चाहिए वह सपना भी आज पूरा हो गया खुद नेहा की जुबानी उसकी कहानी सुनिए ।


वी/ओ---- संगीत की दुनिया में नेहा कक्कड़ कोई अनजाना नाम नहीं है ऋषिकेश में जन्मी नेहा का परिवार एक छोटे से कमरे में अपनी गुजर-बसर करता था माता पिता के अलावा एक भाई और एक बहन भी है नेहा की बचपन से ही नेहा को संगीत का शौक था और सपना था कि ऋषिकेश में अपना एक प्यारा सा बंगला हो आज नेहा ने अपने सपनों के बंगले में प्रवेश किया तो पुरानी यादें छलक आई ऋषिकेश के गंगा नगर में नेहा ने अपने सपनों का घर बनाया तो लोग देखते रह गए खुद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का कहना था कि बेटियां किसी से कम नहीं है कार्यक्रम में पहुंचे महामहिम राज्यपाल भी नेहा की तारीफ करने से पीछे नहीं रही नेहा ने जब बीते दिनों की बातें ताजा की तो माहौल गमगीन हो गया और मां की आंखों से आंसू छलक पड़े

बाईट ---नेहा कक्कड़ (सिंगर)


वी/ओ--- नेहा के पिता ने तंगी में अपने परिवार को पाला उन्हें तो आज की उम्मीद भी नहीं थी लेकिन बेटी ने आज उन्हें वह सब दे दिया जो एक सपना सा लग रहा है नेहा भी अपने उत्तराखंड के लिए कुछ करना चाहती है समाज में एक संदेश भेजना चाहती है कि जब इंसान के पास कुछ नहीं होता तो उसे कुछ पाने की लालसा होती है लेकिन जब उसे सारी खुशियां मिल जाती हैं तो उसे अपनी खुशियां औरों के साथ मिलकर बॉटनी चाहिए ।

VISUAL--NEHA KE SAPNO KA MAHAL--FOLDER

                               विनय पाण्डेय ऋषिकेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.