ऋषिकेश: जिले में संजय झील के सौंदर्यीकरण के संबंध में गुरुवार को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने वन विभाग, जल संस्थान एवं नमामि गंगे के अधिकारियों के साथ झील का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान 14 हेक्टेयर में फैली इस झील के सौंदर्यीकरण के लिए व्यापक स्तर पर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए. प्रथम चरण में झील की स्वच्छता का कार्य प्रारंभ किया जाएगा.
बता दें कि संजय झील का निरीक्षण करने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष ने वन विभाग एवं नमामि गंगे के अधिकारियों को झील विकसित करने के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा है कि पर्यटन विभाग, वन विभाग, नमामि गंगे एवं कुंभ योजना के तहत इस कार्य को संयुक्त रूप से धरातल पर उतारा जाएगा.
यह भी पढ़ें: नैनीताल में बारिश का कहर, विशाल पेड़ गिरने से दो मकान क्षतिग्रस्त
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से भी इस संबंध में चर्चा हो चुकी है. झील के सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए उन्होंने आश्वासन दिया है. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि संजय झील में साहसिक खेल, पैडल बोट्स आदि वाटर स्पोर्ट्स शुरू किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि संजय झील बनने से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे व क्षेत्र में पर्यटन भी बढ़ेगा.
यह भी पढ़ें: पौड़ी: जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन, छात्रों ने रखे विचार
वन विभाग के डीएफओ राजीव धीमान ने बताया कि संजय झील 14 हेक्टेयर यानी लगभग 56 बीघे में फैला है. संजय झील के विस्तारीकरण एवं सौंदर्यीकरण के लिए आर्किटेक्ट के द्वारा डिजाइनिंग की जाएगी. इस दौरान डीएफओ धीमान ने बताया कि संजय झील में ड्रेगिंग, ट्रैक रूट, सोलर लाइट, अस्थाई शौचालय, पार्किंग की व्यवस्था, पैराफिट रेलिंग एवं अन्य निर्माण कार्य किए जाने हैं.