ऋषिकेश: तीर्थनगरी में कांवड़ मेले को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में प्रशासन ने सबसे पहले सड़कों के किनारे हुए अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया है. गुरुवार को एम्स ऋषिकेश के पास सड़क पर रेड़ी-ठेली लगाकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने अभियान चलाया. इस दौरान तहसील प्रशासन के साथ नगर निगम और पुलिस की टीम भी मौजूद रही.
एम्स के पास पिछले लंबे समय से सड़क किनारे सैकड़ों की तादात में लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ था. जिसके कारण सड़क संकरी हो गई थी और लोगों को आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इन सभी दिक्कतों का संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने गुरुवार को एम्स के पास वीरभद्र रोड पर किए गए अतिक्रमण को हटाया. नगर निगम ने जेसीबी बुलाकर कई ठेलियों को तोड़कर सामान जब्त कर लिया.
तहसीलदार रेखा आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि कांवड़ मेले के मद्देनजर अतिक्रमण हटाने को लेकर एक अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान अभी फिलहाल वीरभद्र रोड पर चल रहा है. उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान इस इलाके में बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. इसीलिए इस रूट से अतिक्रमण को हटाया जा रहा है.