ऋषिकेश: कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश मे लॉकडाउन किया गया है. जिसके चलतेे सभी लोग घरों में ही कैद होने को मजबूर हैं. वहीं घरों में कैद बुजुर्गों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी के मद्देनजर जिले की पुलिस बुजुर्गों तक किताबों को पहुंचाकर उनके मनोरंजन की व्यवस्था कर रही है. जिससे लॉकडाउन में बुजुर्ग लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसलिए पुलिस द्वारा ये सराहनीय कदम उठाया गया है.
यह भी पढ़ें: कोरोना ट्रैकरः उत्तराखंड में क्या हैं कोरोना के हालात, यहां जानें ताजा आंकड़े
गौर हो कि लॉकडाउन होने के चलते सभी घरों में कैद हो गए है, लेकिन इससे बुजुर्गों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. इसी को देखते हुए ऋषिकेश पुलिस ने बुजुर्गों के मनोरंजन की व्यवस्था करने की सोची है. जिससे उनका स्वास्थ्य ठीक रहे और लॉकडाउन का समय बिना बोरियत के बीत सके. इसी के मद्देनजर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने अपने एक सिपाही को इसका जिम्मा सौंपा है. जिसके से सिपाही लगातार बुजुर्गों तक किताबे पहुंचाने का कार्य कर रहा है.
बता दें जवान कमल जोशी बजुर्गों के घरों तक किताबें पंहुचा रहे हैं. लगातार 28 दिनों से घरों में रह रहे बुजुर्गों को चिह्नित कर उनकी डिमांड के अनुसार किताबों की व्यवस्था कर रहे हैं और उन तक पहुंचाने में जुट हुए हैं. इसके साथ ही उनके स्वास्थ्य को देखते हुए दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही हैं.