ऋषिकेश: कोरोना वायरस को लेकर अगर आप तक कोई मैसेज या वीडियो पहुंचता है और आप अगर बिना उसकी सत्यता जानें फॉरवर्ड करते हैं तो ये आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. कोरोना को लेकर अफवाह फैलाना आपको सलाखों के पीछे भी पहुंचा सकता है.
शनिवार को उत्तरप्रदेश पुलिस की कोरोना वायरस को लेकर हुई मॉक ड्रिल के वीडियो को ऋषिकेश का बताकर फॉरवर्ड करने वाले युवक को ऋषिकेश की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मॉक ड्रिल का वीडियो शेयर करने वाला युवक इंद्रानगर का रहने वाला है.
पढ़ें- दिल्ली में फंसे उत्तराखंडवासियों के लिए खुशखबरी, वापस लाने की तैयारियों में जुटी सरकार
फिलहाल, पुलिस ने इस युवक को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस कोरोना के मामलों को लेकर लगातार जनजागरुकता अभियान भी चला रही है. ताकि इस तरह की भ्रामक और झूठी सूचनाओं से बचा जा सके.