ऋषिकेश: उत्थान सेवा समिति हरिपुर कला द्वारा किए गए प्रथम गेंद मेला कार्यक्रम का शुभारंभ आम आदमी पार्टी के नेता डॉ. राजे सिंह नेगी, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल एवं समिति के अध्यक्ष दीपक जुगलान ने संयुक्त रूप से किया.
इस मौके पर दीपक जुगलान ने बताया कि समिति द्वारा प्रथम बार हरिपुर कला में गिन्दी कौथिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कौथिक में रस्साकशी प्रतियोगिता एवं पतंगबाजी कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के डॉ. राजे सिंह नेगी ने बताया कि पौराणिक मेला हमारी लोक संस्कृति की पहचान है, जिसे बचाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है.
पढ़ें: प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया लोहड़ी का पर्व, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने दी बधाई
नेगी ने कहा कि अब तक यह मेला पौड़ी के यमकेश्वर ब्लॉक की थलनदी में उदयपुर एवं अजमेर पट्टी के लोगों के बीच होता था. गिन्दी कौथिक का मैच नरेंद्र क्लब और उत्थान क्लब के बीच हुआ, जिसमें नरेंद्र क्लब ने बाजी मारी.