ऋषिकेश: प्रदेश सरकार ने राज्य में फिल्म सिटी बनाने की कवायद तेज कर दी है. इसी कड़ी में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का प्रतिनिधिमंडल दो बार श्यामपुर खदरी का दौरा कर चुका है. हालांकि प्रतिनिधिमंडल के इस दौरे को बेहद ही गोपनीय रखा गया है. शनिवार को भी प्रतिनिधिमंडल ने बॉलीवुड अभिनेता और फिल्मकार वासु भगनानी के पुत्र जैकी भगनानी के साथ भी मौका मुआयना किया.जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है जल्द ही प्रदेश सरकार इस पर कोई बड़ा निर्णय ले सकती है.
पढ़ें-उत्तराखंड स्थापना दिवसः मंत्री हरक सिंह रावत ने अपने पैतृक गांव से दी शुभकामनाएं, गिनाईं उपलब्धियां
आने वाले दिनों में खदरी-खड़क माफ स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक गढ़ी श्यामपुर की तस्वीर बदली-बदली दिख सकती है. बीते दिनों मसूरी में हुए फिल्म फेस्टिवल के दौरान मुख्यमंत्री ने जल्द उत्तराखंड में फ़िल्म सिटी स्थापित करने की घोषणा की थी. जिसके बाद से ही इसके लिए जमीन की पैमाइश और लोकेशन तय करने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं. इसी के तहत शुक्रवार और शनिवार को सीएम के प्रतिनिधिमंडल ने यहां का दौरा किया.
पढ़ें-उत्तराखंड@19: उत्तराखंड संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद के उपाध्यक्ष को नहीं मिली एंट्री, लौटे बैरंग
बताया जा रहा है कि पहाड़, पर्याप्त समतल भूमि और प्राकृतिक सुंदरता को देखते हुए राजकीय पॉलीटेक्निक की भूमि इसके लिए काफी मुफीद पाई गई है. जिसके कारण फिल्म विशेषज्ञों को भी प्रस्तावित स्थल का मुआयना करवाया गया. अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही प्रस्तावित जगह पर भव्य फिल्म सिटी बनाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी.