ETV Bharat / city

NHAI के सड़क निर्माण के दौरान टूटी सिंचाई नहर, 800 बीघा खेती प्रभावित - uttarakhand news today

ऋषिकेश के रायवाला के खांडगांव के पास सिंचाई नहर टूटने से किसानों की खेती प्रभावित हो रही है. खेतों में पानी न पहुंचने से किसानों की 800 बीघा खेती बर्बाद होने की कगार पर आ गई है.

rishikesh news
सिंचाई नहर क्षतिग्रस्त.
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 3:18 PM IST

ऋषिकेश: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के सड़क निर्माण कार्य के चलते किसानों की 800 बीघा खेती बर्बाद होने की कगार पर आ गई है. कोरोनाकाल में बर्बाद होती फसल को देख किसान काफी परेशान हैं. ग्राम प्रधान ने इस मामले में उपजिलाधिकारी से गुहार लगाई है.

सिंचाई नहर क्षतिग्रस्त.

बता दें कि ऋषिकेश के रायवाला के खांडगांव के पास सिंचाई नहर टूटने से किसानों की खेती बर्बाद हो रही है. किसान इन दिनों धान की रोपाई कर रहे हैं. जिसके लिए उनकों खेतों में पर्याप्त पानी की आवश्यक्ता है, लेकिन पानी न मिलने से किसान परेशान हैं. दरअसल, इन दिनों एनएचएआई की ओर से सड़क और फ्लाईओवर ब्रिज बनाने का कार्य जारी है. जिसके चलते खांडगांव के किसानों के खेतों को सींचने वाली सिंचाई नहर क्षतिग्रस्त हो गई है. बिना पानी के किसान की 800 बीघा खेती बर्बाद होने की कगार पर आ गई है.

ये भी पढ़ें: सावधान: लॉकडाउन का मत करना उल्लंघन, 59 हजार से ज्यादा लोग हो चुके हैं अरेस्ट

लिहाजा परेशान किसान दर-दर भटकने को मजबूर हैं. किसानों की समस्या के समाधान को लेकर ग्राम प्रधान ने उपजिलाधिकारी से गुहार लगाई है. एनएचएआई द्वारा सड़क निर्माण कार्य होने के कारण टूटी सिंचाई नहर की शिकायत मिलने के बाद उपजिलाधिकारी वरुण चौधरी ने जल्द समस्या के निराकरण की बात कही है. साथ ही इस संबंध में एनएचएआई के अधिकारियों से बात कर जल्द नहर को दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया.

ऋषिकेश: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के सड़क निर्माण कार्य के चलते किसानों की 800 बीघा खेती बर्बाद होने की कगार पर आ गई है. कोरोनाकाल में बर्बाद होती फसल को देख किसान काफी परेशान हैं. ग्राम प्रधान ने इस मामले में उपजिलाधिकारी से गुहार लगाई है.

सिंचाई नहर क्षतिग्रस्त.

बता दें कि ऋषिकेश के रायवाला के खांडगांव के पास सिंचाई नहर टूटने से किसानों की खेती बर्बाद हो रही है. किसान इन दिनों धान की रोपाई कर रहे हैं. जिसके लिए उनकों खेतों में पर्याप्त पानी की आवश्यक्ता है, लेकिन पानी न मिलने से किसान परेशान हैं. दरअसल, इन दिनों एनएचएआई की ओर से सड़क और फ्लाईओवर ब्रिज बनाने का कार्य जारी है. जिसके चलते खांडगांव के किसानों के खेतों को सींचने वाली सिंचाई नहर क्षतिग्रस्त हो गई है. बिना पानी के किसान की 800 बीघा खेती बर्बाद होने की कगार पर आ गई है.

ये भी पढ़ें: सावधान: लॉकडाउन का मत करना उल्लंघन, 59 हजार से ज्यादा लोग हो चुके हैं अरेस्ट

लिहाजा परेशान किसान दर-दर भटकने को मजबूर हैं. किसानों की समस्या के समाधान को लेकर ग्राम प्रधान ने उपजिलाधिकारी से गुहार लगाई है. एनएचएआई द्वारा सड़क निर्माण कार्य होने के कारण टूटी सिंचाई नहर की शिकायत मिलने के बाद उपजिलाधिकारी वरुण चौधरी ने जल्द समस्या के निराकरण की बात कही है. साथ ही इस संबंध में एनएचएआई के अधिकारियों से बात कर जल्द नहर को दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.