ऋषिकेश: तीर्थनगरी में इन दिनों बड़ी संख्या में लोग चार धाम यात्रा और साहसिक खेलों का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे हैं. जिसके चलते शहर में वाहनों और लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है. लेकिन हरिद्वार-ऋषिकेश बाइपास पर अवैध रूप से दर्जनों ट्रकों को पार्क किया जाता है. जिनकी वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही अवैध रुप से खड़े वाहन हादसों को न्योता दे रहे हैं. लेकिन पुलिस विभाग अवैध पार्किंग किए ट्रकों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
बता दें कि सड़क के किनारे खड़े ट्रकों की वजह से कई बार हादसे हो चुकें हैं. हालांकि ट्रक यूनियन ने ट्रकों को पार्क करने के लिए अलग से पार्किंग व्यवस्था की है. लेकिन ट्रक चालक पार्किंग के बजाय सड़क के किनारे ही अपने ट्रकों को पार्क कर रहे हैं.
स्थानीय पार्षद राजेंद्र बिष्ट ने बताया कि हरिद्वार-ऋषिकेश बाइपास अवैध पार्किंग का अड्डा बन चुका है. यहां पर बड़ी संख्या में सड़क के किनारे ट्रक खड़े रहते हैं. जिसकी वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे खड़े ट्रक हादसों को दावत दे रहे हैं. साथ ही ओवरलोड होने की वजह से कई बार ट्रक के टायर से पानी की पाइपलाइन टूट जाती है. जिसके चलते क्षेत्र में पेयजल संकट भी गहरा जाता है. उनका कहना है कि पुलिस इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है.