ऋषिकेश: सात दिनों तक चले अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आज विधिवत सामपन हो गया. इस दौरान कार्यक्रम में पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण और सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज मौजूद रहे. वहीं आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि योग महोत्सव के दौरान तीर्थनगरी का माहौल योगमय रहा.
पढ़ें- बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की पहली बैठक आयोजित, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
मंच से उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि योग महोत्सव का आयोजन पर्यटन विभाग के द्वारा गढ़वाल मंडल विकास निगम में आयोजित किया गया है जो एक सराहनीय कदम है. साथ ही उन्होंने इस साल पर्यटकों कि संख्या में आई कमी की वजह कोरोना वायरस को बताते हुए कहा कि कोरोना की वजह से इस साल योग साधकों ने ऋषिकेश का रुख नहीं किया.
वहीं योग महोत्सव के सामपन कार्यक्रम में पंहुचे आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि जब तक शरीर स्वस्थ है, बुद्धि ठीक है तभी अच्छे मार्ग पर चलना शुरू कर देना चाहिये. आत्मकल्याण के लिये हमें सतत प्रयास करते रहना चाहिये. आत्मकल्याण का एक मात्र साधन है योग. उन्होंने कहा कि योग हमारे अन्दर की पवित्रता को बढ़ाता है. उन्होंने कहा कि योग बहुत सरल है, ओम का उच्चरण किया और हो गया योग.