ऋषिकेश: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का आज यमकेश्वर के फूलचट्टी स्थित पैतृक श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. उनके बड़े बेटे मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने उनको मुखाग्नि दी.
यह भी पढ़ें: मुंबई में 53 पत्रकार कोरोना संक्रिमत, दिल्ली में आयुष्मान भारत कर्मचारी भी संक्रमित
उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, योग गुरु बाबा रामदेव, परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती, पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत, भाजपा संगठन मंत्री अजय कुमार, बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट और राज्यमंत्री भगत राम कोठारी ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की. अंतिम संस्कार में लोगों को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. पुलिस ने अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोगों को ही शामिल रहने की अनुमति दी.