ऋषिकेश: नगर निगम के सफाई कर्मियों ने मंगलवार को निगम के ठेकेदार को बंधक बना लिया. पिछले तीन महीने से वेतन न मिलने से नाराज सफाई कर्मियों का कहना है कि अगर जल्द ही वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो नगर निगम में तालाबंदी कर दी जाएगी. वहीं, सफाई कर्मियों ने ठेकेदार को देर शाम तक बंधक बनाए रखा, जिसके बाद सभी कर्मियों को 15 दिन के अंदर वेतन भुगतान का आश्वासन दिया गया.
बता दें कि मंगलवार को निगम के सफाई कर्मचारियों ने 3 महीने से वेतन न मिलने के कारण रविंद्र बिड़ला के नेतृत्व में निगम के ठेकेदार रवि कुमार को देर शाम तक बंधक बनाए रखा. इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने कहा कि वेतन न मिलने के कारण वे बच्चों की स्कूल की फीस नहीं भर पा रहे हैं. साथ ही उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है.
पढ़ें: सतपाल महाराज ने की केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से मुलाकात, 15 जलाशयों के लिए मांगी मदद
इस दौरान भुगतान को लेकर गुस्साए सफाई कर्मियों ने बताया कि निगम की ओर से सफाई के कार्य के लिए दस्ताने और मस्त तक मुहैया नहीं कराए जाते हैं. सफाई कर्मियों को जो संसाधन दिए जाने चाहिए वह भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. इसके अलावा वेतन भी समय पर नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे में सफाई कर्मी कहां से पैसा लाएगा.
वहीं, ठेकेदार रवि कुमार का कहना है कि निगम की ओर से मई महीने का भुगतान हो चुका है. जून महीने का बिल उन्होंने नगर आयुक्त को 1 जुलाई को दे दिया था. उस दौरान मुख्य नगर आयुक्त ने 3 दिन बाद भुगतान होने की बात कही थी. जिसके बाद ठेकेदार ने सफाई कर्मियों को 9 जुलाई को वेतन देने का आश्वासन दिया था. फिलहाल अब तक निगम की ओर से बकाया बिल का भुगतान नहीं किया गया है, जिस कारण सभी को दिक्कतें आ रही हैं.
मामले में मुख्य नगर आयुक्त चतर सिंह चौहान ने कहा कि ठेकेदार रवि कुमार की ओर से निगम को जून महीने का बिल देर से दिया गया, जिसके चलते भुगतान नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि कुछ कर्मियों का जून महीने का वेतन रुका हुआ है, इससे पहले कि सभी भुगतान किए जा चुके हैं. फिलहाल जून महीने के वेतन संबंधी पत्रावली तैयार कर ली गई है और जल्द ही भुगतान कर दिया जाएगा.