ऋषिकेशः डेंगू के प्रकोप को खत्म करने के लिए एम्स का 'सेवन प्लस' अभियान जारी है. मुहिम के तहत बीते तीन दिनों में अब तक करीब 500 घरों में सर्वे किया जा चुका है. जिसमें 35 संदिग्ध मरीज मिले हैं. जिनकी जांच की जा रही है.
बता दें कि ये अभियान एम्स निदेशक प्रोफेसर रवि कांत की देखरेख में चलाया जा रहा है. वहीं, संस्थान की आउटरीच सेल की ओर से नगर क्षेत्र में सेवन प्लस अभियान शुरू किया गया है. जिसमें लोगों के खून का नमूने लेकर एम्स में परीक्षण किया जा रहा है.
इसके साथ ही संयुक्त टीमों द्वारा लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. एम्स प्रशासन के मुताबिक सर्वहारानगर, शांतिनगर, वनखंडी आदि इलाकों में ये अभियान चलाया जा रहा है.