ऋषिकेश: दीपावली के मद्देनजर तीर्थनगरी में पटाखों के व्यापारियों ने बिना अनुमति के अपनी दुकानें भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लगा रखी हैं. ऋषिकेश के बेहद व्यस्त मुखर्जी मार्ग पर 150 से अधिक व्यापारियों ने पटाखों की दुकान सजा रखी है, जिसकी वजह किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं, मामला सामने आने के बाद पुलिस अधिकारी अब कार्रवाई की बात कर रहे हैं.
दीपावली का त्योहार आते ही पटाखों के थोक और फुटकर व्यापारी दुकानें लगाना शुरू कर देते हैं. ऋषिकेश के व्यस्तम मुखर्जी मार्ग में लगभग 150 से अधिक व्यापारी पटाखे का काम कर रहे हैं. ऐसे में अगर कोई अनहोनी हो जाए तो यहां पर फायर ब्रिगेड को आने में काफी मशक्कत करनी पड़ेगी. लिहाजा स्थानीय लोगों को सुरक्षा को लेकर चिंता सताने लगी है.
पढ़ें: मुंबई में फैशन के क्षेत्र में जलवा बिखेर रही दून की वसुंधरा, विवेक ओबेरॉय ने की तारीफ
वहीं, कुछ साल पहले इस मार्ग पर एक पटाखे के थोक व्यापारी की दूकान पर एक बड़ा हादसा हो गया था. इस बार भी प्रशासन की लापरवाही दिख रही है. नगर में कई व्यापारियों ने बिना लाइसेंस के ही काफी बारूद जमा किया हुआ है. साथ ही सुरक्षा उपायों की भी अनदेखी की जा रही है. अब मामला सामने आने के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्रवाई की बात कह रहे हैं.