ऋषिकेश: जिले में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले उत्तरांचल बैंक एंप्लाइज यूनियन के कर्मचारियों ने बैंकों के विलयकरण को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने पंजाब नेशनल बैंक शाखा के बाहर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया.
दरअसल, सरकार ने देश के 10 बैंकों का विलय कर चार बैंक बनाने का निर्णय लिया है. इसके विरोध में बैंकिंग उद्योग की नौ ट्रेड यूनियनों द्वारा सम्मिलित रूप से देश के तमाम शहरों में विरोध प्रदर्शन के लिए आह्वान किया गया है.
यह भी पढ़ें: बारिश के कारण नदी में समाई दीवार, लोगों ने गुणवत्ता पर उठाए सवाल
उत्तरांचल बैंक एंप्लाइज यूनियन के जिला सचिव महेंद्र शर्मा ने प्रर्दशन के दौरान बताया कि सरकार वित्तीय सुधारों के नाम पर पब्लिक सेक्टर बैंकों को बेचने का प्रयास कर रही है. सरकारी बैंक भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. सरकार को उन सभी सरकारी बैंकों को और मजबूत करनी चाहिए, जिससे जनता वित्तीय समावेशन का अधिकतम लाभ ले सके.
सरकार के बैंकों के विलय करने के फैसले से शाखाएं बंद होंगी. साथ ही आम जनता प्रभावित होगी व कर्मचारियों की छटनी भी होगी. उन्होंने कहा कि इससे नई भर्तियां बंद हो जाएंगी और देश की अर्थव्यवस्था डूबती जाएगी.
यह भी पढ़ें: CM हेल्पलाइन का अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण, एक सप्ताह में होगा समस्याओं का निस्तारण
जिला सचिव ने कहा कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले सभी बैंकों के बैंक कर्मी यह मांग करते हैं कि सरकार वित्तीय सुधारों के नाम पर बैंकों का विलय बंद करे. सरकारी बैंकों को और मजबूत बनाए. वहीं सरकार श्रम कानूनों में सुधार के नाम पर बैंक कर्मियों के हितों पर कुठाराघात कर रही है. साथ ही प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेती है तो आगे रणनीति बनाते हुए बैंकों को बंद कर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.