ऋषिकेश: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सोमवार को एमडीडीए के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से एचआरडीए की तरफ से ऋषिकेश में रुके हुए कार्यों को जल्द शुरू करने की बात कही. साथ ही प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि एमडीडीए से होने वाले विकास कार्य गांव क्षेत्र में भी होने चाहिए.
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि एचआरडीए से ऋषिकेश क्षेत्र एमडीडीए के पास स्थानांतरित होने के दौरान जो भी समस्याएं आई उनका तुरंत निस्तारण किया जाए. विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश में तुरंत ही स्टाफ और कार्यालय शुरू करने की बात कही. साथ ही कहा कि ऋषिकेश में एमडीडीए का अच्छा संदेश जनता के बीच जाए और जनता को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े.
पढ़ें: भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी को सपत्नीक 2019 का अर्थशास्त्र का नोबेल
वहीं, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने विधानसभा अध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए कहा कि ऋषिकेश में अच्छा कार्य होगा. इस दौरान एमडीडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि ऋषिकेश क्षेत्र में जल्द ही आवासीय नक्शा और रुके हुए विकास कार्यों को शिरू किया जाएगा.