ऋषिकेश: एयर एंबुलेंस उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों के लिए वरदान साबित होने जा रही है. इसके लिए ऋषिकेश एम्स में 3 हेलीपैड तैयार किए जा रहे हैं. जिनमें से दो हेलीपैड बनकर तैयार हो चुके हैं. इनके तैयार होते ही एम्स में लोगों की सेवाओं और सुविधाओं के लिए एक एयर एंबुलेंस 24 घंटे तैनात रहेगी.
दरअसल, पहाड़ों में होने वाली दुर्घटनाओं में घायलों को समय पर इलाज न मिलने के कारण जान से हाथ गंवाना पड़ता है, जिसे देखते हुए अब ऋषिकेश एम्स में एयर एंबुलेंस की सेवा शुरू होने जा रही है. एयर एंबुलेंस सेवा शुरू होने के बाद दुर्गम इलाकों में होने वाली दुर्घटना में घायल लोगों को जल्द से जल्द एम्स हॉस्पिटल में इलाज मिल सकेगा.
पढ़ें-बारिश और बर्फबारी के बीच फंसे पर्यटक, कालसी-चकराता मार्ग बंद
मामले में जानकारी देते हुए एम्स के निदेशक प्रो.डॉ. रविकांत ने बताया कि जल्द से जल्द एम्स में एयर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध होगी. जिसके लिए लगभग सभी तरह की कार्रवाई पूरी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि हेलीपैड में अंडर ग्राउंड बिजली की लाइन बिछाई जा रही हैं. जिससे सड़क पर पोल और बिजली की तारें लैंडिग के वक्त दिक्कत पैदा न करें. उन्होंने कहा इसके लिए विद्युत विभाग की डिमांड के अनुसार 85 लाख रुपये की स्वीकृति दी जा चुकी है.
पढ़ें-शरदोत्सव में आमंत्रण न मिलने पर खफा हुए हरक सिंह रावत, दिए जांच के आदेश
प्रो. डॉ. रविकांत ने कहा कि एयर एम्बुलेंस के लिए बस कुछ ही औपचारिकताएं शेष बची हैं, जिन्हें जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया एक निजी संस्था एम्स को एयर एंबुलेंस देने जा रही है जोकि 24 घंटे यहां मरीजों की सुविधा के लिए मौजूद रहेगी.