ऋषिकेश: अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में कई ऐसे लोग भी पहुंचे हैं जिनका जुनून सिर्फ योग है. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रहने वाले 20 वर्षीय उत्तम अग्रहरि भी उन्हीं जुनूनी लोगों में से एक हैं जो बहुत जल्द योग में एक नया कीर्तिमान रचने वाले हैं. उत्तम अग्रहरि हलासन को लगभग 1 घंटे तक कर एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे. इसके लिए उन्हें 4 मई को मुम्बई में अलग-अलग योग गुरुओं के सामने प्रदर्शन करना होगा.
भारत के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखने वाले वाराणसी के उत्तम अग्रहरी ने स्टेट लेवल तक क्रिकेट खेला. घर की माली हालत ठीक न होने के कारण उन्हें बीच में ही क्रिकेट छोड़ना पड़ा. जिसके बाद उत्तम ने योग को अपनाया और महज डेढ़ साल में ही उत्तरप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने लगे. अब इस 20 वर्षीय योग साधक का सपना है कि वे एक ऐसा योग का केंद्र खोलें जिसमें बड़ी संख्या में बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके.
पढ़ें:खनन माफिया के खिलाफ डीएम दीपक रावत की बड़ी कार्रवाई
अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में पहुंचे उत्तम अग्रहरि ने बताया कि हलासन को हिमाचल के रहने वाले एक योग साधक ने 51 मिनट 40 सेकंड तक करके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था, जिसे वे तोड़ना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि 4 मई को मुंबई में वे इस आसन को इससे अधिक समय तक कर इस रिकॉर्ड को अपने नाम दर्ज कराएंगे. जिसके लिए वे अभी से तैयारियों में जुट गए हैं.
वहीं उत्तम अग्रहरि ने बताया कि वे कई नए आसनों का ईजाद भी कर रहे हैं. जैसे हाथ के बल खड़े होकर 1 मिनट में 100 मीटर तक चलना. उन्होंने बताया कि इस आसन को हैंड स्टैंड वॉक नाम से जाना जाता है और वे इस आसन में भी विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रहे हैं.