रामनगर: जहां एक तरफ रामनगर सीट से हरीश रावत का टिकट फाइनल होने के बाद रणजीत रावत के सहयोगी व कांग्रेस के कार्यकर्ता उनके आवास पर डटे हुए हैं और वहां पर आगे की रणनीति बनाई जा रही है. वहीं दूसरी ओर रामनगर पहुंची कुमाऊंनी गायिका माया उपाध्याय ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने प्रेस वार्ता के बाद ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि एक उत्तराखंडियत के नाते मैं हरीश रावत के साथ जुड़ी हूं.
माया उपाध्याय ने कहा कि उनकी बोली विचारों में हमेशा ही उत्तराखंडियत झलकती है. हरीश रावत हमेशा उत्तराखंडियत की ही बातें करते हुए नजर आते हैं. माया उपाध्याय ने कहा कि इसी नाते मैं व्यक्तिगत तरीके से उनके साथ जुड़ी हुई हूं. उन्हीं के लिए रामनगर पहुंची हूं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का चेहरा हरीश रावत हैं. उनको रामनगर विधानसभा सीट से जिताना है और फिर से मुख्यमंत्री बनाना है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंडियत बचाओ अभियान में झूमे हरीश रावत, माया उपाध्याय ने भी की संस्कृति बचाने की अपील
बता दें अब माया उपाध्याय हरीश रावत के लिए प्रचार का काम रामनगर में करेंगी. माया उपाध्याय स्टार प्रचारक के रूप में हरीश रावत के लिए वोट मांगते हुए नजर आएंगी. उत्तराखंड की मशहूर लोक गायिका माया उपाध्याय ने पूर्व सीएम हरीश रावत के ऊपर एक गाना भी तैयार किया है. इस गाने को पिछले साल 28 जनवरी को लॉन्च किया गया था. इस गीत के माध्यम से हरीश रावत के कार्यकाल की उपलब्धि, कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को दर्शाया गया है. देखने वाली बात होगी कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में गायिका माया उपाध्याय के सुर हरीश रावत को विधानसभा पहुंचा पाते हैं या नहीं.