रामनगर: गर्जिया मंदिर घूमने आये स्कूल के बच्चों से भरी बस मोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में कई बच्चे घायल हो गये. घायल बच्चों में से की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेन्टर कर दिया गया है. पुलिस ने चालक की लापरवाही को देखते हुए बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही है.
रविवार को रुद्रपुर से रामनगर गर्जिया मंदिर टूर पर आई स्कूल बस गर्जिया मंदिर के मोड़ के पास अनियंत्रित हो गई. घटना के समय बस में 28 लोग सवार थे. इस घटना में 16 बच्चे घायल हो गये हैं. सभी घायलों को रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया है. 4 बच्चों की हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है. बता दें कि ये सभी बच्चे रुद्रपुर प्रीत विहार स्थित एडीएम पब्लिक स्कूल के बच्चे हैं जो कि टूर के लिए गर्जिया मंदिर पहुंचे थे.
पढ़ें-सीमांत जिलों में संचार व्यवस्था चरमराई, बंदी की कगार पर बीएसएनएल
मामले की जानकारी देते हुए रामनगर कोतवाल रविकुमार सैनी ने बताया कि ये हादसा बस चालक की लापरवाही से हुआ है. उन्होंने कहा कि वे चालक की लापरवाही को देखते हुए उस पर मुकदमा दर्ज करेंगे.